- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कोराडी
- /
- तायवाड़े - अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए...
तायवाड़े - अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी
डिजिटल डेस्क, कोराड़ी. आज खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भरपूर अवसर है। इसके लिए छात्रों को विशिष्ट खेल पर ध्यान और निरंतर प्रैक्टिस करना चाहिए। क्योंकि कड़ी मेहनत के बिना कोई भी अच्छा खिलाड़ी नहीं बन सकता। यह विचार सच्चिदानंद शिक्षण संस्था, नागपुर के अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाड़े ने व्यक्त किए। राष्ट्रीय क्रीड़ा िदवस पर तायवाड़े कॉलेज, कोराड़ी-महादुला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नागपुर जिला खेल अधिकारी पल्लवी धात्रक, डॉ. शरद सूर्यवंशी, निदेशक, क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, एड. शंतनु तायवाड़े ने राष्ट्रीय खिलाड़ी रिषिका बड़ोल, पूनम कड़व, करिश्मा धुर्वे, प्राची हाड़के, अमन खिचे, आर्यन बैनर्जी, इशा गणवीर, तुलसी चौधरी, प्राची गाडगिलवार, पियूष बोकरे, रूनाली निंडेकर, प्रिया ठाकरे, सना शेख, ललित धारीवाल, अर्पिता जालंधर आदि खिलाड़ियों का सत्कार व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राचार्य शरयू तायवाड़े ने रखी। डॉ. सुनील भोतमांगे ने खिलाड़ियों व अतिथियों का परिचय कराया। संचालन डॉ. कोमल ठाकरे ने एवं आभार डॉ. गजानन पोलेनवार ने माना। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
Created On :   11 Sept 2022 5:15 PM IST