- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाणा
- /
- शिवसेना पदाधिकारी सत्कार सम्मेलन...
शिवसेना पदाधिकारी सत्कार सम्मेलन में हंगामा मचानेवालों पर कार्रवाई करें
डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। बुलढाणा में शिवसेना के पदाधिकारी सत्कार सम्मेलन में हंगामा मचानेवालों पर कार्रवाई करें ऐसी मांग का ज्ञापन संग्रामपुर तहसील शिवसेना की ओर से संग्रामपुर के तहसीलदार को ५ सितम्बर को सौंपा हैं। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि, बुलढाणा कृषि उपज मंडी समिति के परिसर में किसान भवन में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे के आशीर्वाद से पार्टी प्रमुख उध्दाव ठाकरे के मार्गदर्शन में बुलढाणा जिला शिवसेना पदाधिकारियों के चयन के बारे में ३ सितम्बर को सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था। इस समय प्रमुख मार्गदर्शक उपनेता लक्ष्मणराव वडले, जिला संपर्क प्रमुख नरेंद्र खेडेकर, जिलाप्रमुख जालिंदर बुधवंत, जिलाप्रमुख वसंतराव भोजने, सह संपर्क प्रमुख दत्ता पाटील, छगन मेहरते समेत जिले के उपजिला प्रमुख, तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में शिवसेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिती थी। दौरान दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले स्थानीय शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड के २० से २५ समर्थकों ने पुत्र के नेतृत्व में आकर कार्यक्रम स्थल हंगामा मचाकर कुर्सियां फेंककर पदाधिकारी से धक्काबुक्की कर मारपीट की। इस घटना का जिले के सभी शिवसैनिक तीव्र शब्दो में निषेध जता रहे हैं। पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के विचारोंनुसार जिले के शिवसैनिक शांति की भूमिका रखे हुए हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इस घटना की गंभीर दखल लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा शिवसेना को आंदोलनात्मक भूमिका अपनानी पड़ेगी, ऐसी चेतावनी इस ज्ञापन के जरिए दी गई हैं। ज्ञापन पर शिवसेना तहसील प्रमुख रवींद्र झाडोकार पाटील, रमेश चिपडे, नंदकिशोर विश्वकर्मा, विजय मारोडे, शुभम घाटे शहराध्यक्ष, विजय मारोडे, अमोल ठाकरे, धनंजय अवचार, राहुल मेटांगे, रामदास मिसाल, जगन्नाथ मिसाल, अनिल सौदागर आदि के हस्ताक्षर हैं।
Created On :   7 Sept 2022 5:14 PM IST