थैलेसीमिया बालकों के लिए महारक्तदान शिविर का उठाया लाभ

Take advantage of Maha blood donation camp for Thalassemia children
थैलेसीमिया बालकों के लिए महारक्तदान शिविर का उठाया लाभ
नांदूरा थैलेसीमिया बालकों के लिए महारक्तदान शिविर का उठाया लाभ

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा एवं व्यायाम प्रसारक मंडलव्दारा आयोजित महारक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने अच्छा प्रतिसाद दिया। इस अवसर ७० महिला समेत ५०२ लोगों ने रक्तदान किया। इस समय विगत साल से इस साल बड़े पैमाने पर रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान का यह चौथा साल हैं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरूदेव सेवाश्रम के आचार्य हरी वेरूलकर ने दीप प्रज्वलन से किया। साई जीवन रक्तपेढी अकोला, डा. बी.पी. ठाकरे मेमोरियल ब्लड सेंटर अकोला, डा. हेडगेवार रक्तपेढी अकोला, संकलन अधिकारी, डा. पाटणकर, डा. देशपांडे तथा तीन ही रक्तपेढी के डाक्टर, नर्स एवं आदि कर्मचारी ने प्रयास किए। चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा एवं व्यायाम प्रसारक मंडल के पदाधिकारी राजेश जयस्वाल, संजय टाकलकर, आलोक जयस्वाल ने प्रयास किए। छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में हाल ही में किया गया।

Created On :   8 Sep 2022 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story