- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- अध्यापक संवर्ग को छठवें वेतनमान...
अध्यापक संवर्ग को छठवें वेतनमान तीसरी किस्त इसी माह से मिलेगी जिला शिक्षा अधिकारी
डिजिटल डेस्क, सागर। अध्यापक संवर्ग छठवां वेतनमान की तीसरी किस्त मिलने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने गुरूवार को जारी कर दिए हैं श्री ठाकुर ने समस्त विकासखंड सहायक संचालकों को आदेश दिया है कि समस्त अध्यापक संवर्ग की छठे वेतनमान की तीसरी किस्त के बिल कोषालय में लगाई जाए श्री ठाकुर ने बताया कि योग शिक्षण आयुक्त के आदेश अनुसार अध्यापक संवर्ग के छठवा वेतनमान की ऐरियर हेतु दिनांक 01.01.2016 से दिनाक 30.06.2017 तक की बढ़ी हुई राशि का भुगलान तीन किस्तों में क्रमशः 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में किये जाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त के प्रकाश में छठवां वेतनमान एरियर की प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में किया जाना था । छठवां वेतनमान एरियर की तृतीय एवं अंतिम किश्त जिसका भुगतान वित्तीय वर्ष 2020-21 में किया जाना था, को पूर्व में म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक / वि.स.प्र. / 2020 / 607-608 / भोपाल, दिनांक 29.07.2020 द्वारा रोका गया चित्त विभाग के यू.ओ नोट क्रमांक 292 / 2020 / ब -3 / त् - 519 दिनांक 28 11 2020 द्वारा दिये गये परामर्श एवं म.प्र.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल क्रमांक / वि.स.प्र. / 2020 / 649-650 भोपाल, दिनाक दिसम्बर 2020 के अनुसार छठवां वेतनमान एरियर की तृतीय एवं अतिम किश्त के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है । उक्त एरियर राशि का भुगतान वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु 53-8403-42-009 एवं 64-2669-42-009 में उपलब्ध प्रावधान से किये जाने की स्वीकृति दी जाती है । भुगतान पूर्व एरियर की गणना एवं प्रविष्टि संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिला सागर की ओर भेजकर निर्देशित किया जाता है कि पत्र में दिये गये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करे । 2 समस्त प्राचार्य शा.उमावि / हाईस्कूल जिला सागर की ओर भेजकर निर्देशित कि पन में दिये गये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करे।
Created On :   19 Dec 2020 1:38 PM IST