गोपालदास बांध में डूबा किशोर, देर शाम तक तलाशते रहे गोताखोर

Teen drowned in Gopaldas dam, divers kept searching till late evening
गोपालदास बांध में डूबा किशोर, देर शाम तक तलाशते रहे गोताखोर
गोपालदास बांध में डूबा किशोर, देर शाम तक तलाशते रहे गोताखोर



डिजिटल डेस्क सीधी। शहर के गोपालदास बांध में नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जमोड़ी पुलिस गोताखोरों की मदद से बांध में डूबे किशोर की तलाश देर शाम तक करती रही, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। घटना रविवार की दोपहर करीब 3.30 बजे की है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  कोटहा मुहल्ला निवासी अंकित जायसवाल पिता रंजीत जायसवाल उम्र 14 वर्ष अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गोपालदास बांध गया हुआ था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूब गया, उसके साथियों के द्वारा घर पहुंचकर किशोर के परिजनों को जानकारी दी गई। सूचना पर  स्थानीय लोग भी किशोर की तलाश बांध के पानी में उतरकर शुरू किया। पुलिस के द्वारा गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश शुरू की गई किंतु देर शाम तक पुलिस को निराशा ही हाथ लगी।   पुलिस के अनुसार रात करीब 8 बजे तक बांध में डूबे किशोर की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, अंधेरा ज्यादा होने के कारण अब उसकी तलाश सोमवार को सुबह से की जाएगी।

Created On :   9 Aug 2020 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story