- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- बिना अनुमति के चल रहे मैरिज हाल को...
बिना अनुमति के चल रहे मैरिज हाल को तहसीलदार ने किया सील
डिजिटल डेस्क रामपुर नैकिन। रामपुर नैकिन स्थित आस्था मैरिज हाल को बिना अनुमति संचालित किये जाने से उसे प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया है। मैरिज हाल संचालक से स्वीकृति संबंधी कागजात मांगे गये हैं। रामपुर नैकिन तहसीलदार द्वारा राजस्व अमले के साथ आज मैरिज हाल का निरीक्षण किया गया जहां बिना अनुमति के ही विवाह घर संचालित होना पाया गया है । इस संबंध में विवाह घर संचालक नगरपरिषद से भी किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई है।
ज्ञात हो कि आस्था मैरिज गार्डन संचालक बीरेन्द्र गुप्ता द्वारा छात्रावास विद्यालय की भूमि में कब्जा कर उसमें रास्ता निकाल दिये जाने की शिकायत बहुउद्देश्यीय कन्या उमावि के प्रभारी प्राचार्य ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा दो दिन पूर्व प्रशासन से की थी जिस पर आरोप लगाया गया था कि मैरिज हाल संचालक बीरेन्द्र गुप्ता द्वारा विद्यालय छात्रावास स्थित भूमि से जबरन बेैरीकेट तोड़कर अपने गार्डन के लिये आम रास्ता तैयार कर लिया गया है। शादी के दौरान आये हुये लोग छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के साथ रात में अपशब्द कहे जाते हैं । छात्रावास की वार्डन द्वारा डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई जहां पहुंची पुलिस द्वारा समझाइस देकर मामला शांत करा दिया गया। लेकिन यह हमेशा होता रहा जिससे छात्राओं के लिये परेशानी का कारण बन गया। यहां लोग शराब के नशे में अक्सर छात्राओं के साथ छंीटाकशी करते थे। इस मामले की खबर दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित की गई थी जिसे कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लेते हुये रामपुर नैकिन तहसीलदार आरपी त्रिपाठी को जांच के लिये निर्देश दिया गया। आज तहसीलदार श्री त्रिपाठी अपने राजस्व अमले के साथ मैरिज गार्डन पहुंचे और मामले की जांच के दौरान पाया गया कि प्राचार्य के मना करने के बाद भी मैरिज गार्डन संचालक बीरेन्द्र गुप्ता द्वारा जबरन विद्यालय की भूमि में रास्ता बना दिया गया जिसे बंद करा दिया गया है। साथ ही जमीन का सीमांकन कराने के लिये कहा गया है। जांच में पाया गया कि मैरिज गार्डन के लिये न तो जमीन का डायवर्सन कराया गया है और न ही नगर परिषद से किसी तरह की कोई मंजूरी ली गई है।
संचालक को नोटिस
जांच के दौरान स्वीकृति संबंधी कागजात उपलब्ध न कराने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद रामपुर नैकिन द्वारा मैरिज गार्डन संचालक को नोटिस जारी की गई है जिसमें उल्लेख किया गया है कि जब तक नोटिस का जवाब एवं अनुमति संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जाता है तब तक मैरिज गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिये नगर परिषद द्वारा संचालक को मौखिक रूप से भी समझाइस दी गई है अगर इसके बाद भी मैरिज हाल को संचालित किया जाता है तो संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
इनका कहना है-
मैरिज गार्डन की जांच की गई है जहां छात्रावास की छात्राओं के भी बयान लिये गये हैं। प्राचार्य के मना करने पर भी संचालक द्वारा रास्ता बना लिया गया है जिसे बंद कर दिया गया है। जमीन का सीमांकन कराया जायेगा। संचालक से मैरिज गार्डन का रजिस्ट्रेशन एवं जमीन के डायवर्सन संबंधित दस्तावेज मांगे गये हैं।
आरपी त्रिपाठी तहसीलदार रामपुर नैकिन।
Created On :   27 Feb 2018 4:55 PM IST