इंटरनेट से सीखा बम बनाना और रच दी अधीक्षक को उड़ाने की साजिश, आरोपी गिफ्तिार

The Accused learned making radio bomb from the internet
इंटरनेट से सीखा बम बनाना और रच दी अधीक्षक को उड़ाने की साजिश, आरोपी गिफ्तिार
इंटरनेट से सीखा बम बनाना और रच दी अधीक्षक को उड़ाने की साजिश, आरोपी गिफ्तिार

डिजिटल डेस्क सागर -- पुलिस विभाग को आज बेहद अहम सफलता हाथ लगी है जिसका खुलासा पत्रकार वार्ता के माध्यम से कंट्रोल रूम में दोपहर को किया गया है । मामला  केंट ऑफिस के प्रवर अधीक्षक के यहाँ पार्सल ब्लास्ट का है । दरअसल  24 जनवरी को एक पार्सल आया था। लेकिन अधीक्षक दीक्षित कहीं बाहर गए हुए थे, जिसके चलते परिजनों ने यह पार्सल रख लिया7 गुरूवार को सुबह जब पार्सल खोला गया तो उसमे से एक रेडियो निकला, जिसे चार्ज करने पर जोर का धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया7 ब्लास्ट के कारण धमाके में आरक्षक के पुत्र रीतेश और विजय दोनों घायल हो गए। 

तत्काल घायलों को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया7  उनका इलाज जारी  है7 वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है, एसपी और आईजी भी घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंच गए। पार्सल कहाँ से आया इसकी पड़ताल की गई , आज 24 घण्टे गुजरने के बाद पुलिस विभाग ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नमक मंडी के ऑफिस से सीसीटीवी पोटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था जिसमे राजेश पिता फूलचंद पटेल 23 निवासी शीतला माता चौराहा औऱ ववलू मूलचंद 33 निवासी धनीराम का बगीचा थाना मोतीनगर में पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हेमंत साहू के द्वारा एक पार्सल दिया गया जिसे हमने नमक मंडी पोस्ट ऑफिस में जाकर केके दीक्षित के लिए पोस्ट कर दिया । इनके बयान के आधार पर पुलिस द्वारा जल्द ही हेमंत साहू को गिरफ्तार कर पूछ ताछ आरभ्भ कर दी ।
                                     मुख्य आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू पिता लालसिह निवास सीगना ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पूर्व में रामपुर पोस्टऑफिस में काम करता था  । जिसे केके दीक्षित के द्वारा एक घोटाले में फसाकर नॉकरी से निकाल दिया एवम मेरे विरुद्ध एफआईआर भी करा दी और जुर्माना भी बसूला लिया गया । इस बात से गुस्से में आकर आज मैंने बदला लेने के विचार से बम बनाने की योजना बनाई और उसे एफ एम डिब्बे में रखा ताकि आसानी से पार्सल हो सके ।
वही आरोपी से यह पूछे जाने पर की बम कैसे बनाया और यह कहा से सीखा तो आरोपी हेमंत ने बताया कि इस प्रकार से बम बनाना मैंने नेट के माध्यम से सीखा है । इसमें बड़े देशी पटाख़े बाजार से खरीद कर करीब दो घण्टे में पार्सल बम को तैयार किया था

 

Created On :   27 Jan 2018 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story