- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- कुएं में मिली मां समेत दो बच्चों की...
कुएं में मिली मां समेत दो बच्चों की लाश-दो दिन से लापता थी मृतिका महिला
डिजिटल डेस्क सीधी। घर से लापता एक महिला की दो बच्चों के साथ कुएं में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना जिले के बहरी थानान्तर्गत ग्राम गढ़हा की है। महिला दो दिन से बच्चों के साथ घर से लापता थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गढ़हा निवासी श्रीमती शम्भू यादव पति शिवलाल यादव उम्र 26 वर्ष गत मंगलवार को अपने पांच वर्षीय पुत्र संदीप यादव एवं जयदीप यादव उम्र साढ़े तीन वर्ष को लेकर घर से गांव में ही घूमने के लिये निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान उसके पति व परिवार के लोगों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन महिला व बच्चों का पता नहीं चल सका। उधर आज गुरूवार को मटिहनी में स्थित पंचायत के सार्वजनिक कुएं में महिला व बच्चों की लाश किसी के द्वारा देखी गई जिसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर बहरी थाना प्रभारी विशाल शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से लाश कुएं से निकाली गई। कुएं से निकली महिला व बच्चों के लाश की पहचान श्रीमती शम्भू यादव व उसके बच्चों के रूप में की गई। घटना की जानकारी मृतिका महिला के परिजनों को होने पर वह भी घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस द्वारा पंचनामा उपरांत महिला व मासूम बच्चों की लाश को पीएम के लिये बहरी अस्पताल भेजा गया जहां पीएम बाद लाश महिला के परिजनों को सौंप दी गई। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर इसकी विवेचना की जा रही है।
मानसिक तौर पर अस्वस्थ थी महिला
पुलिस के अनुसार मृतिका महिला पिछले कुछ माहों से मानसिक तौर पर अस्वस्थ थी। इसकी पुष्टि मृतिका महिला के मायके पक्ष द्वारा भी किया गया है। बताया गया है कि अक्सर महिला घर से निकल जाती थी लेकिन वह वापस घर लौट आती थी। गत मंगलवार को भी वह घर से निकली थी जिसे घर के लोग सहज ही लिया था किंतु महिला दोनों बच्चों को भी अपने साथ ले गई थी जिससे उसका पति व परिवार के लोग चिंतित होकर उसकी तलाश कर रहे थे। तलाश के बाद भी महिला के न मिलने की स्थिति में परिजन इसकी सूचना पुलिस में देने की तैयारी कर रहे थे कि इसके पहले ही उसकी एवं बच्चों की लाश ग्राम मटिहनी के कुएं से मिल गई।
इनका कहना है-
कुएं में मिली महिला व बच्चों के लाश की पहचान कर ली गई है। महिला मेंटली तौर पर अस्वस्थ रहती थी जिस कारण से अक्सर वह घर से निकल जाती थी। बहरहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
विशाल शर्मा थाना प्रभारी, बहरी
Created On :   8 March 2018 7:35 PM IST