इंदौर के लिए तैयार खड़ी रही बस, बीमार बताकर नहीं आईं नर्सें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
इंदौर के लिए तैयार खड़ी रही बस, बीमार बताकर नहीं आईं नर्सें

इंदौर की स्वास्थ्य सेवाओं को संभालने के लिए जिले से 10 स्टाफ नर्सों की लगाई ड्यूटी
डिजिटल डेस्क छतरपुर
। मध्य प्रदेश के रेड जोन एरिया इंदौर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने के कारण अब ग्रीन जोन जिलों से स्वास्थ्य अमला बुलाया जा रहा है। इस संबंध मेेंं 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा समस्त सीएमएचओ की ओर अति आवश्यक सेवा संधारण अधिनियम के तहत इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। इसी आदेश के तहत 21 अप्रैल को अपर संचालक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा छतरपुर जिले से 10 एएनएम को इंदौर भेजने के लिए सीएमएचओ को आदेशित किया था, जिन्हें शुक्रवार को हर हालत में इंदौर भेजा जाना था। मेडिकल स्टाफ को ले जाने के लिए विभिन्न संसाधनों से लैस एक सरकारी बस सीएमएचओ कार्यालय में शुक्रवार को तैयार खड़ी रही, मगर जिन एएनएम को इंदौर जाना था, वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई। सिर्फ लवकुशनगर से एक एनएमएम उर्मिला चौरसिया उपस्थित हुईं, जो अन्य स्टाफ के उपस्थित न होने के कारण वापस घर लौट गई। विभाग की ओर जानकारी मिली कि शनिवार को भी कार्यालय में बस स्टाफ के जाने के लिए इंतजार करेगी, इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
डॉक्टरों की भी लगाई गई थी ड्यूटी 
इसी माह जिला अस्पताल में कार्यरत दो डॉक्टरों की ड्यूटी भी इंदौर के लिए लगाई गई थी, इसमें डॉ. शिवम् दीक्षित, डॉ. महेश दीक्षित नौगांव शामिल थे, मगर ये दोनों डॉक्टर भी इंदौर नहीं गए। इसके पीछे भी रेड जोन एरिया में कार्य न करने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा इन दोनों डॉक्टरों को इंदौर जाने के लिए 12 अप्रैल को रिलीव किया गया। लेकिन ये डॉक्टर इंदौर नहीं गए। वहीं डॉक्टरों को कहना है कि पहले से ही जिले में डॉक्टरों की कमी है। इसलिए प्रशासन सभी पदों पर भर्ती कर रहा है, फिर जिले से मेडिकल स्टाफ को इंदौर बुलाना सही नहीं है। 
बीमारी का हवाला देकर थमाई एप्लीकेशन 
जिस 10 एएनएम को इंदौर में सेवाएं देने के लिए भेजा जाना था, इनमें से 9 नर्सों ने बीमारी और घरेलू कारणों को हवाला देकर जाने से मना कर दिया। नर्सों ने बताया कि उनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें छोड़कर इंदौर में नौकरी करने जा पाना संभव नहीं है। साथ ही वे अभी अपने जिले को छोड़कर अन्य जिलों में कार्य करने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। नर्सों ने बताया कि विभाग के कई डॉक्टरों की ड्यूटी भी इंदौर के लिए लगाई गई थी वे भी इंदौर नहीं गए तो फिर हमें क्यों रेड जोन एरिया में कार्य करने भेजा जा रहा है। 
व्जिन मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी इंदौर में लगाई गई थी, उनके न जाने के कारण की जांच कराएंगे। साथ ही स्टाफ को नोटिस भी जारी करेंगे।
 - डॉ. विजय पथौरिया, सीएमएचओ
 

Created On :   25 April 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story