प्रेमी युगल एक साथ फाँसी पर झूला - खायी थी कसम साथ जीने मरने की 

The lovers couple hanged together - swore to die living together
 प्रेमी युगल एक साथ फाँसी पर झूला - खायी थी कसम साथ जीने मरने की 
 प्रेमी युगल एक साथ फाँसी पर झूला - खायी थी कसम साथ जीने मरने की 

डिजिटल डेस्क बमीठा । शादी से पहले प्रेमी जोड़ा ने रात में आम के पेड़ से फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली साथ जीने मारने की कसम निभाई गाँव में सुशियों से पहले मातम फैल गया  ।
हो चुकी वैवाहिक रश्म की शुरूआत
बाहरपुरा गाँव की सुषमा पिता भैरो पटेल उम्र 18 वर्ष की शादी जखरोंन हीरापुर में देवीन्द्र पटेल से 11 तारीख को होनी थी । 7 तारीख को छुई माटी की वैवाहिक रश्म होने के बाद 9 बजे रात को सुषमा अपने प्रेमी नीरज पिता सेवा पाल उम्र 20 वर्ष के साथ नीरज के ही खेत पर पहुंची । यहां नीरत पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था । इसके बाद दोनों ने आम के पेड़ से एक रस्सा के सहारे फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली । दोनों ने साथ जीने मारने की कसम खाई थी । साथ जी नहीं सके लेकिन मौत को एक साथ गले लगा लिया । दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों परिवार शादी को तैयार नही थे लड़की की इक्छा के बगैर परिवार वाले लड़की की शादी जखरोंन में कर रहे थे ।पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों का पंचनामा भर कर पी एम के लिये राजनगर भेजा ।
 

Created On :   8 Feb 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story