ऐतिहासिक रोट पूजा मे नही पहुंचे सांसद विधायक मंत्री सत्ता पक्ष के

The MP MLA did not reach the historic rot worship, the minister of the ruling party
ऐतिहासिक रोट पूजा मे नही पहुंचे सांसद विधायक मंत्री सत्ता पक्ष के
बलिया ऐतिहासिक रोट पूजा मे नही पहुंचे सांसद विधायक मंत्री सत्ता पक्ष के

डिजिटल डेस्क, बलिया।  उत्तर प्रदेश बलिया जिला मुख्यालय से लगभग 50  किलोमीटर दूर रसडा तहसील क्षेत्र स्थित नगपुरा टीकादेवरी  श्रीनाथ मन्दिर पर को आयोजित मंगलवार को ऐतिहासिक रोटपूजन समारोह में  लाखों भक्तों के जयघोष व गगन भेदी जयकारों के साथ लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई ।
इस दौरान लाखों से अधिक श्रीनाथ भक्त श्रद्धालुओं के समवेत पूजन से साम्प्रदायिक सद्भाव के अनुपम मिसाल प्रस्तुत देखने को मिली 
परम्पराओं के अनुसार सर्वप्रथम  सबेरे श्रीनाथ बाबा के समकालीन नगपुरा टीकादेवरी सूफी संत रोशन बाबा के दरगाह के साथ साथ रसड़ा , नागपुर, पटना, खेजूरी ,टिकादेवरी नगपुरा, स्थित सभी मठों पर विधि विधान से पूजा  की और रोट चढाया  गया 
इस अवसर पर मेला  कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के  अलावा विशिष्ट जनों संग  सभी समुदायों के लोगों ने भक्ति भावना से पूजा अर्चना की और रोट चढाया रोटपूजन के पश्चात रसड़ा क्षेत्र के 14 कोस लखनेश्वर के अलावा बलिया , मऊ ,गाजीपुर, आजमगढ़ बनारस, बिहार प्रात से आये  लाखों भक्तों की लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच  टोलियां प्रदर्शन करते हुए श्रीनाथ मठ नगपुरा टीकादेवरी पहुचकर मन्दिर की परिक्रमा की और प्रसाद लेकर काफिला पुनः अपने अपने घरों को लौट गये
इस रोटपूजन के महाकुंभ में लाखों  भक्त भक्ति भावना के साथ लाठी बनेठी भाजते मल युद्ध का दृश्य प्रस्तुत करते हुए श्रीनाथ मठ पर अपने शौर्य का सभी भक्तों ने प्रदर्शन किया । 200 वर्षों पुरानी परम्परा को सभी वर्गों निभाया
श्रीनाथ रोटपूजन के दौरान मन्दिर परिसर व सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्र में नगपुरा टीकादेवरी जैसा दृश्य प्रस्तुत हो रहा था जिसे लोग बरबस भक्ति शौर्य का संगम को सलाम कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों ने चप्पे चप्पे पर पैनी नज़र बनाये थे ।
इस महाकुम्भ रोटपूजन समारोह में विधायक उमाशंकर सिंह मंहथ कौशलेंद्र गिरी सभी भक्तों का स्वागत करते रहे हालांकि श्रीनाथ बाबा के कृपा से इस  महाकुंभ में कोई भी भक्त चोटिल नहीं हुआ और देर शाम रोटपूजन शांतिपूर्वक संपन्न सम्पन्न हुआ
लाखों की सख्या मे  श्रीनाथ भाग अपने अपने गांव में क्षेत्र से अपने शौर्य और एकता का प्रदर्शन करते हुए श्रीनाथ मंदिर  की परिक्रमा 5 बार कर प्रसाद लेकर यह काफिला पुनः अपने गांव लौट गया।
इस मौके पर विधायक उमाशंकर सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ,मंहथ कौशलेंद्र गीरी, आदि ही लोग दिखे
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ,सासंद व विधायकों का गृह जनपद बलिया  क्षेत्र  होने के बावजूद इस विशाल रोटपूजन के महाकुंभ में कोई नहीं पहुंचा लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बना रहा

Created On :   14 Jun 2022 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story