नगर दण्डाधिकारी एवं नगर निगम उपायुक्त ने श्री गणेश एवं श्री दुर्गा प्रतिमायें बनाने वाले मूर्तिकारों की बैठक ली -

नगर दण्डाधिकारी एवं नगर निगम उपायुक्त ने श्री गणेश एवं श्री दुर्गा प्रतिमायें बनाने वाले मूर्तिकारों की बैठक ली -
नगर दण्डाधिकारी एवं नगर निगम उपायुक्त ने श्री गणेश एवं श्री दुर्गा प्रतिमायें बनाने वाले मूर्तिकारों की बैठक ली -

डिजिटल डेस्क सागर | सागर कलेक्टर श्री दीपकसिंह एवं निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगरदण्डाधिकारी श्री पवन बारिया एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र में श्री गणेश जी एवं श्री दुर्गा जी की प्रतिमायें बनाने वाले मूर्तिकारों की बैठक लेकर उन्हें अवगत कराया गया कि शासन द्वारा ऐसे निर्देश प्राप्त हुये है कि बड़ी प्रतिमायें न बनाकर छोटी प्रतिमायें ही बनायी जाय चूंकि कोरोना वायरस संक्रमण ( कोविड 2019) के कारण इस वर्ष सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना सहित अन्य शासन के निर्देशों का पालन कर अनिवार्य है इसलिये सभी मूर्तिकार इस वर्ष जो भी प्रतिमायें निर्माण की जा रही है उनका स्वरूप छोटा हो। मूर्तिकारों ने बताया कि प्रतिमाओं का निर्माण हम जनवरी माह से कर रहे है अधिकांश प्रतिमाओं का निर्माण हो चुका है। नगर दण्डाधिकारी ने कहा कि आपकी इस समस्या के समाधान हेतु शासन का अवगत करायेे। बैठक में राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   18 July 2020 11:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story