मजिस्ट्रेट के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे

Thieves robbed of mobile by magistrates hand in sidhi M.P
मजिस्ट्रेट के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे
मजिस्ट्रेट के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे

डिजिटल डेस्क सीधी। शहर मे इन दिनो राह चलते लोगों का मोबाइल छीनकर भागने वाले चोर गिरोह काफी सक्रिय है। आलम यह है कि अगर थोड़ी सी भी सावधानी में चूक हुई तो मोबाइल छीनने वाले किसी की भी मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। मोबाइल चोरों के हौसले इतने बुलंद हेै कि मजिस्ट्रेट को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कोतवाली पुलिस इस तरह के चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार श्रम न्यायाधीश कुबेरचंद्र यादव 5 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे पैदल बाजार से बनिया कालोनी अपने बंगले की तरफ जा रहे थे। रास्ते मे वे मोबाइल फोन से बात करते हुए पैदल जा  रहे थे कि जैसे ही वे कलेक्टर बंगला के सामने पहुंचे वैसे ही पीछे से बाइक मे सवार दो युवक आये और मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गए। घटना की शिकायत सिटी कोतवाली मे की गई है, जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 392 के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया है। चोरों ने एक महिला आरक्षक को भी नहीं छोड़ा है। चोर महिला के हाथ से भी मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो चुके हैं। आमजनों के साथ तो इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। 
रास्ता रोंककर युवती से दुष्कर्म- रात में नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर निकली युवती का रास्ता रोंककर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीडि़ता ने घर जाकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे कोतवाली थाना के पुलिस चौकी जमोड़ी पहुंचाया गया।
 मिली जानकारी के अनुसार डेम्हा निवासी 18 वर्षीय युवती 4 अप्रैल की रात करीब 9 बजे नित्य क्रिया के लिए घर से जा रही थी। जैसे ही सड़क पर पहुंची गांव के मिंटू रावत पिता रामाधार रावत ने उसका मुंह दबोचकर जबरजस्ती खींचते हुए खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मिंटू रावत के विरूद्ध धारा 376 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया है।

 

Created On :   7 April 2018 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story