- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Three accused arrested with gold-silver jewelery, one absconding
दैनिक भास्कर हिंदी: सोने-चांदी के जेवरात के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क सीधी। सोने-चांदी के जेवरातों के साथ रामपुर नैकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपियों द्वारा एक घर एवं एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस संबंध में थाना प्रभारी राम ङ्क्षसह पटेल ने बताया कि 2 सितंबर 2019 को रामपुर नगर के वार्ड क्र-12 निवासी सरिता सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर आलमारी का लाकर तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चुराकर ले गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन थाना पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान संदेही सोनू उर्फ नौहीद मोहम्मद पिता तौहीद मोहम्मद 20 वर्ष निवासी मुसलमान मोहल्ला बार्ड क्र-8 रामपुर नैकिन को थाना में लाकर पूछताछ गई। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी लल्लू उर्फ जान मोहम्मद व बंटू खान के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लल्लू उर्फ जान मोहम्मद व बंटू खान की तलाश की गई, जिसमें लल्लू उर्फ जान मोह मद दस्तयाब हुआ। इससे अलग से पूंछतांछ करने पर जुर्म कबूल किया है।मामले में बंटू खान अभी फरार है।
माल किया बरामद-
सोनू उर्फ नौहीद मोहम्मद और लल्लू उर्फ जान मोहम्मद की निशानदेही से सोने का झुमका, बाली, पायल, ठेलिया कीमती करीब 50 हजार रुपए बरामद किया गया। सोनू उर्फ नौहीद मोहम्मद ने चोरी का माल अपने घर ले जाकर अपनी मां श्रीमती जुवेदा बेगम पत्नी तौहीद मोहम्मद 40 वर्ष को दिया था। सोनू खान की निशानदेही से उसकी मां जुवेदा खान के द्वारा चोरी का मसुरूका पेश करने पर जुवेदा खान को धारा 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
एक आरोपी फरार-
थाना प्रभारी राम ङ्क्षसह पटेल ने बताया कि थाने के अन्य अपराध क्रमांक 620/19 धारा 457,380 आईपीसी की घटना के संबंध में उक्त गिरफ्तार सुदा आरोपी सोनू खान एवं लल्लू उर्फ जान मोहम्मद से पृथक-पृथक कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर इस अपराध की घटना को भी बंटू खान के साथ मिलकर घटित करना कबूल किया। इनके कब्जे से किराना का सामान तेल, साबुन, क्रीम, चायपत्ती, स्प्रे, डालडा, बाडी लोशन, छोहारा ,नमकीन बगैरह कीमती करीबन 20 हजार रुपये का दोनों की निशानदेही से पृथक-पृथक बरामद किया गया। दोनों ही प्रकरणों में बंटू खान वांछित आरोपी है जो कि फरार है। दोनों ंप्रकरणों को मिलाकर चोरी गया करीब 70 हजार का माल बरामद किया गया।
इनका रहा उल्लेखनीय योगदान-
उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक जैलेन्द्र ङ्क्षसह, एएसआई इन्द्रबली ङ्क्षसह, प्रआ अखिलेश पटेल, आरक्षक अमित तिवारी, महेन्द्र विश्वकर्मा, सतेन्द्र ङ्क्षसह व महिला आरक्षक रचना द्विवेदी का उल्लेखनीय योगदान रहा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में डूबने से भाई-बहन की मौत, छोटी बहन को बचाने में गई भाई की भी जान
दैनिक भास्कर हिंदी: जहर मिलाकर दोस्त को पिला दी शराब, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित
दैनिक भास्कर हिंदी: कलियुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, घास काटने को लेकर हुआ था विवाद
दैनिक भास्कर हिंदी: पीपल का पेंड़ गिरने से पांच की मौत, कई घायल , कजलियां मनाने एकत्र हुए थे
दैनिक भास्कर हिंदी: बीमार अधिवक्ता ने खाईं नींद की गोलियां... मौत, 3 साल से थे बीमार