औरंगाबाद में कचरे को लेकर घमासान, शिवसेना ने फेंका जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कचरा  

Throwing of garbage by Shiv Sena in front of office is heated
औरंगाबाद में कचरे को लेकर घमासान, शिवसेना ने फेंका जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कचरा  
औरंगाबाद में कचरे को लेकर घमासान, शिवसेना ने फेंका जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कचरा  

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। शिवसेना द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कचरा फेंकने से माहौल गरमा गया। बुधवार को कचरे की इस समस्या को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गंभीरता से लेते हुए एक बैठक आयोजित की, जिसमें औरंगाबाद मनपा को चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस समस्या का शीघ्र हल नहीं निकाला तो मनपा बर्खास्त कर दी जाएगी। सीएम की इस चेतावनी से आक्रोशित शिवसेना ने गुरुवार को मनपा के सामने कचरा डाल कर सीएम की चेतावनी का विरोध किया। शिवसेना ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। 

 



बैठक में सीएम ने दी चेतावनी
शिवसेना का कहना है कि औरंगाबाद मनपा में शिवसेना और भाजपा की युति है और हमारे तरफ से इस समस्या का हल निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन मनपा आयुक्त के पास इस संदर्भ में सारे अधिकार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस समस्या का हल निकालने के लिए एक समिति का गठन किया है। महापौर, उपमहापौर सहित पदाधिकारी समस्या का हल निकालने में सहयोग कर सकते हैं, लेकिन प्रशासनिक जिम्मेदारी मनपा आयुक्त व समिति की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने औरंगाबाद के कचरे की समस्या को लेकर बुधवार को नागपुर में एक बैठक आयोजित की थी। बैठक में शामिल न होते हुए शिवसैनिक मुंबई चले गए थे। एक तरह से शिवसैनिकों ने इस बैठक का अघोषित बायकट किया । शिवसेना के इस रवैये से भाजपा में नाराजगी देखी गई।  इधर जब मुख्यमंत्री ने मनपा बर्खास्त करने चेतावनी दी तो शिवसैनिक आक्रोशित हो उठे और इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। 

मनपा प्रशासन कचरा हटाने जुटा
बता दें कि औरंगाबाद में कचरे की समस्या काफी दिनों से बनी हुई। इसे लेकर अनेक शिकायतें मिलती रहती है। आए दिन आंदोलन होते रहते हैं बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। शिवसेना द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कचरा फेंकने के बाद माहौल गरमाने से प्रशासन तुरंत कचरा हटाने जुट गया। कर्मचारियों की टीम पहुंचकर कचरा साफ करती रही।

Created On :   19 July 2018 2:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story