- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: नशा मुक्त समाज का निर्माण...
रीवा: नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है - विपिन कुमार लवानिया
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा श्री विपिन कुमार लवानिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में बाल संप्रेषण एवं हरि बाल गृह में कोरोना काल में शासन की समस्त निर्देशों का पालन करते हुए विधिक साक्षरता शिविर व निरीक्षण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल संप्रेषण गृह रीवा एवं हरि बाल गृह रीवा में श्री लवानिया ने निरीक्षण कर संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों से संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही उनसे बच्चों की सुरक्षा स्वच्छता व स्वास्थ्य एवं विधिक सहायता के संबंध में भी दिशा निर्देश प्रदान करते हुए बालकों की बेहतर तरीके से देखभाल करने व पौस्टिक व स्वादिष्ट भोजन व दिये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्री लवानिया ने नशे से बचाव एवं उसके दुष्प्रभाव के संबंध में अपने उद्बोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिससे हमारा तन-मन व धन दुष्प्रभावित होता है और नशा ही तमाम अपराधों का कारण है। इससे हमें बचना है और नशामुक्त समाज का निर्माण करना है। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट कुमारी उषा उइके ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल संप्रेषण गृह एवं हरि बाल गृह में शिक्षक दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स धर्मेन्द्र कुमार नापित एवं श्री अजय कुमार सेन उपस्थित रहे।
Created On :   8 Oct 2020 2:11 PM IST