- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Today more than 60 thousand corona tests were done in the state, 7 positive cases of corona found on Sunday!
कोरोना जाँच: प्रदेश में आज 60 हजार से अधिक हुई कोरोना जाँच रविवार को कोरोना के मिले 7 पॉजिटिव केस!

डिजिटल डेस्क | धार कोरोना नियंत्रण के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग का कार्य निरंतर जारी है।
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 52 लाख 43 हजार 703 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके है। रविवार 10 अक्टूबर को 60 हजार 512 कोरोना की जाँचे हुई।
भोपाल, इंदौर और सागर जिले में 2-2 और अलीराजपुर में कोरोना का एक पॉजिटिव प्रकरण आया।
पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। प्रदेश में 1596 फीवर क्लीनिक एक्टिव है। हेल्पलाइन नम्बर 104 और 181 पर 52 हजार 157 रोगियों का टेलीकंसल्टेशन किया गया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी!: स्वास्थ्य संस्थाओं में 2642 संविदा स्टॉफ नर्स नियुक्त स्टॉफ की कमी पूरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी!
एग्रीमेंट किया, नहीं की रजिस्ट्री, बिल्डर पर एफआईआर: कई लोगों के साथ धोखाधड़ी, अधारताल पुलिस ने आरोपी डीएम मंसूरी पर दर्ज किया मामला
दो करोड़ के अवैध निर्माण भी ध्वस्त किये: आधारताल में अवैध कब्जे से मुक्त कराई करीब 28 करोड़ की सीलिंग की भूमि
मुख्यमंत्री श्री चौहान: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया!
जमीन विवाद का नहीं हो रहा था निराकरण: बुढ़ार तहसील में तहसीलदार के सामने युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती