खवासा में मचान से वन्य जीवों के दीदार करेंगे पर्यटक - पेंच पार्क के बफर एरिया स्थित गणेश तालाब में बनाई गई मचान

Tourists will visit wildlife in Khawasa from scaffolding - scaffolding built in Ganesh Talab
खवासा में मचान से वन्य जीवों के दीदार करेंगे पर्यटक - पेंच पार्क के बफर एरिया स्थित गणेश तालाब में बनाई गई मचान
खवासा में मचान से वन्य जीवों के दीदार करेंगे पर्यटक - पेंच पार्क के बफर एरिया स्थित गणेश तालाब में बनाई गई मचान

डिजिटल डेस्क सिवनी । पेंच टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के लिए खवासा बफर एरिया में एक नई सुविधा प्रारंभ होने जा रही है। खवासा के गणेश तालाब क्षेत्र में पेंच पार्क प्रबंधन द्वारा पर्यटकों के लिए मचान का निर्माण किया गया है। इस मचान पर बैठकर पर्यटक रात के समय वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे। इस मचान का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा 31 दिसंबर को किया जाएगा। इस मचान का निर्माण मुख्यमंत्री द्वारा बफर में सफर योजना अन्तर्गत पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में पर्यटन की विभिन्न गतिविधियां बढ़ाने के लिए दिए गए निर्देश के तहत किया गया है।
18 फीट है उंचाई
खवासा क्षेत्र में बनाई गई नई मचान की उंचाई 18 फीट बताई जा रही है। इसके ऊपरी हिस्से को 9 बाय 9 फीट साइज का बनाया गया है। इससे पूर्व 28 नवंबर से पार्क प्रबंधन द्वारा रूखड़ परिक्षेत्र में दलदली तालाब व दुधिया तालाब पर मचान पर बैठकर वन्य जीवों के दीदार की सुविधा प्रारंभ की गई थी। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से बुकिंग कराई जा सकेगी। वन्य क्षेत्र के भीतर मचान तक पार्क प्रबंधन द्वारा पंजीकृत वाहन से पर्यटक आ-जा सकेंगे। पर्यटकों के साथ गाइड भी जाएगा। मचान से वन्य जीवों के दीदार के लिए एक हजार रुपए प्रति पर्यटक शुल्क तय किया गया है। इसके अतिरिक्त जीएसटी भी देना होगा।
महीने में पांच दिन सुविधा
मचान पर बैठकर वन्य जीवों को देखने की यह सुविधा महीने में पांच दिन रहेगी। प्रत्येक माह पूर्णमासी के दो दिन पूर्व व दो दिन बाद कुल 5 दिन पूर्णमासी सहित मचान पर सूर्यास्त के आधा घंटे पूर्व से अगले 4 घंटे तक पर्यटक दिन व रात के समय मचान से वन्य जीव देख सकेंगे। दलदली तालाब व दुधिया तालाब स्थित मचान तक टुरिया गेट से पहुंचने में पर्यटकों को कई किमी की दूरी तय करना पड़ती थी, लेकिन अब खवासा में ही यह सुविधा उपलब्ध होने से पर्यटकों को काफी आसानी होगी।
बफर क्षेत्र में पर्यटन की विभिन्न गतिविधियां बढ़ाने के लिए दिए गए निर्देश के तहत किया गया है।
 

Created On :   30 Dec 2020 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story