ट्रैक्टर पलटा, एक मृत तीन घायल - कोतवाली क्षेत्र के कठास गांव की घटना

Tractor flip in Kathas village of Sidhi, one dead three injured
ट्रैक्टर पलटा, एक मृत तीन घायल - कोतवाली क्षेत्र के कठास गांव की घटना
ट्रैक्टर पलटा, एक मृत तीन घायल - कोतवाली क्षेत्र के कठास गांव की घटना

डिजिटल डेस्क, सीधी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कठास गांव में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया है। ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किशोर की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हुए हैं। घटना की वजह ट्रैक्टर के सामने अचानक  एक बच्चे के आ जाने से संतुलन खो जाना बताया गया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 100 वाहन के साथ ही एसडीएम गोपद बनास शैलेंद्र सिंह जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे कारण यह कि ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुछ लोग फंसे हुए थे किंतु ग्रामीणों की सहायता से उन्हे पहले ही निकाल लिया गया था। घायलों को 100 डायल से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार माड़ापानी निवासी रामदरश यादव गेहूं उत्पादन के बाद उसे विक्रय करने ट्रैक्टर में लोड कर चौपाल खरीदी केंद्र में लाया था। जहां से गेहूं विक्रय कर वह अपने बच्चे उमाशंकर सहित दो अन्य के साथ वापस माड़ापानी जा रहा था। सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम कठास में अचानक एक बच्चा सामने आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली की चपेट में आ जाने से उमाशंकर पिता रामदरश यादव 17 वर्ष निवासी माड़ापानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चपेट में आने के कारण रामदरश पिता गंगा प्रसाद 38 वर्ष, दिनेश पिता चूड़ामणि जायसवाल 25 वर्ष, उमेश पिता चूड़ामणि जायसवाल 28 वर्ष निवासी माड़ापानी घायल हो गए।

घायलों को डायल 100 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गेहूं विक्रय कर वह अपने बच्चे उमाशंकर सहित दो अन्य के साथ वापस माड़ापानी जा रहा था। सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम कठास में अचानक एक बच्चा सामने आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

 

Created On :   28 April 2018 1:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story