- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- कसाईखाने जा रहा पशुओं से भरा ट्रॉला...
कसाईखाने जा रहा पशुओं से भरा ट्रॉला पकड़ा, 36 गायों की हो गई मौत, जीवित बचीं 13
डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर में ओरछा रोड पुलिस ने बुधवार की सुबह 11 बजे गायों से भरा ट्रॉला पकड़ा है। इसमँ 36 गायें मृत मिलीं, वहीं जीवित मिलीं गायों को गोशाला में छोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार नौगांव रोड पर पेप्टेेक टाउन के पास मवेशियों से भरे ट्राले को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के अनुसार रोड पर ट्रक स्टार्ट खड़ा था। इससे दुर्गंध आ रही थी। तभी किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दे दी। इस सूचना पर जब पुलिस ने उक्त ट्रॉला की तलाशी ली तो उसमें मवेशी लदे हुए थे। ट्रॉला में गायों को बड़ी बेरहमी से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इस कारण कई मवेशियों की ट्राला में ही मौत हो चुकी थी। ट्रॉला से भारी दुर्गन्ध आने पर पुलिस ने थाने के पीछे उसे रखवा दिया, मगर ट्रॉला का स्टाफ न मिलने पर पुलिस कार्रवाई का इंतजार करने लगी। जब कोई ट्रॉला का स्टाफ नहीं मिला, तब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रॉला को बुंदेलखंड गौ शाला मऊसहानियां पहुंचाया। जहां पशु चिकित्सक की मौजदूगी में कार्रवाई की गई।
36 गायें मृत मिलीं
ओरछा रोड पुलिस के अनुसार ट्रॉला को खुलवाने पर उसमें 36 मवेशी मृत मिले हैं, इनमें अधिकतर गायें है। वहीं सिर्फ 13 मवेशी जिंदा निकले है। पशु चिकित्सक नौगांव की निगरानी में मवेशियों को ट्रक से उतारा गया। जो जिंदा मवेशी बचे थे, उन्हें पशु चिकित्सक द्वारा उनका तत्काल इलाज कराया गया। पशु चिकित्सक ने बताया कि बड़ी बेरहमी से मवेशियों को ट्राला में दो रैक बनाकर भरकर ले जाया जा रहा था। इनमें कई मवेशी दो दिन पूर्व मर चुके थे। सभी मवेशियों के मुंह को रस्सियों से इस तरह से बांधा गया था, जिससे वे कराह न सके। इनमें से एक गाय से कान में टैग लगा मिला है, जो छतरपुर की है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त ट्रॉला में छतरपुर के आसपास से ही मवेशी भरे गए हैं।
पुलिस पर लेन-देन के आरोप
ओरछा रोड में ट्रक को पकडऩे के बाद कई घंटों तक पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर सोशल मीडिया में मामला गर्माया। इसके बाद एएसपी जयराज कुबेर ने सफाई दी और बताया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। फिर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मऊसहानियां ट्रक को ले जाकर मवेशियों को उतारा। अगर पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती तो कई मवेशियों की जान और बच जाती। अनेक गायों की तो थाने में ट्रक खड़े रहने के दौरान मौत हो गई थी। इन्हें घंटों नीचे नहीं उतारा गया।
जालना के सैयद मुख्तार के नाम दर्ज है ट्रॉला
नौगांव तहसीलदार भानुप्रताप सिंह, पशु चिकित्सक नौगांव आरए सेन, ओरछा रोड टीआई प्रकाश पटेल की मौजदूगी में मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। नवोदय विद्यालय के पास नौरा पहाड़ी पर मवेशियों को दफनाया गया। ट्राला का नंबर एमएच 20 ईजी 3236 अंकित है। जो महाराष्ट्र के जालना के सैयद मुख्तार के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार ट्राला मालिक को सूचना देकर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद ही जानकारी लगेगी कि आखिर ट्राला ने मवेशी कहां से भरे थे और इन्हें कहां ले जा रहा थे।
ट्रॉला मालिक के बारे में जानकारी जुटा रहे
व्ट्राला के सड़क पर खड़े होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें 36 मवेशी मृत मिले हैं। इनका पीएम कराकर अंतिम क्रियाएं कराई गई है। ट्राला का स्टाफ मौके से भाग गया, जिनके बारे में जानकारी ट्राला मालिक से जुटाई जाएगी। पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-प्रकाश पटेल, निरीक्षक, पुलिस थाना ओरछा रोड
Created On :   14 Nov 2019 5:48 PM IST