बस और वल्कर की भिड़ंत में दो दर्जन घायल, रायखोर मोड़ पर हुई दुर्घटना

Two dozen people are injured in the collision of Truck and Bulkar
बस और वल्कर की भिड़ंत में दो दर्जन घायल, रायखोर मोड़ पर हुई दुर्घटना
बस और वल्कर की भिड़ंत में दो दर्जन घायल, रायखोर मोड़ पर हुई दुर्घटना

डिजिटल डेस्क, सीधी। थाना रामपुर नैकिन से महज 1 किलोमीटर दूर रायखोर मोड़ पर बीती शाम मां कालिका ट्रेवल्स की बस और वल्कर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं जिसमें पांच गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बस एमपी 19 पीओ 946 और वल्कर एमपी 53 एचए 1857 की रायखोर मोड़ पर ड्राइवर साइड में जोरदार भिड़ंत हो गई। भीषण दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिसमे से पांच की हालात गंभीर बताई गई है। गंभीर रूप से घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है।

घायलों में प्रभा कुशवाहा पति सत्यनारायण निवासी पड़खुरी 587, राजू साकेत पिता रामकुमार निवासी कमर्जी, शिवकुमारी गोड़ पति श्रीनाथ सिंह निवासी सतना, श्यामकली कोल पति छोटेलाल रामगढ़ सेमरिया, छोटेलाल पिता बैजनाथ निवासी रामगढ़, रत्नेश पाठक पिता सूरज पाल निवासी भराड़ी सोनभद्र यूपी, रोशनलाल पटेल पिता सुखनिधान पैकनिया, प्रदीप कुशवाहा पिता शिवशरण निवासी गौरदह, संगम केवट पति संजय निवासी तपा रामपुर बघेलान, प्रियंका अग्निहोत्री पिता मनेद्र निवासी पटेहरा, अम्रता अग्निहोत्री पिता सुखेन्द्र निवासी पटेहरा, मुन्नी कोरी पति दुर्घट निवासी तेंदुआ, निकिता जायसवाल पिता सुखलाल निवासी कटौली, ब्रजेन्द्र तिवारी पिता नन्दलाल तिवारी निवासी कुड़िया, कंचन मिश्रा पिता मुन्नी मिश्रा निवासी ममई, उमेश कुमार साहू पिता जगदीस साहू निवासी पराई जिला सिंगरौली, वल्कर ड्राइवर राजेश सोनी पिता रामाधार सोनी निवासी सतना, बबली सोनी पति कैलाश सोनी निवासी सीधी, रिंकी नामदेव पति राकेश रोशन, समर नामदेव पिता राकेश रोशन निवासी चुरहट, पुष्पा सेन पति शिवप्रसाद सेन निवासी पचोखर है। वहीं गंभीर रूप से घायलों में अशोक बर्मा, उमेश साहू, प्रियंका अग्निहोत्री, प्रभा कुशवाहा शामिल हैं।

मौके से पहुंचे रामपुर नैकिन तहसीलदार, थाना प्रभारी राजेश पांडेय एवं पुलिस स्टाफ द्वारा घायलो को अस्पताल पहुचाने की व्यवस्था की गई। घायल यात्रियों द्वारा बताया गया कि बस में 60 से 70 यात्री सवार थे जिनमें कालेजी छात्र छात्रा भी थे। बस रामपुर स्टैेण्ड से तेज गति से जा रही थी मोड़ के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे वल्कर से सीधी भिड़ंत हो गई।

 

Created On :   8 Sept 2018 2:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story