- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- खदान धसकने से दो महिलाओं की मौत -...
खदान धसकने से दो महिलाओं की मौत - मिट्टी खोदने गई थीं दर्जन भर महिलाएं
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जिले के कुडीला थाना क्षेत्र के देरी चौकी अंतर्गत पचेर गांव के बाजना सरकार के समीप छुई खदान मैं मिट्टी खोदते समय खान धसक जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई । इस संबंध में बताया गया है कि लगभग एक दर्जन आदिवासी महिलायें खदान की मिट्टी खोदने गई थी तभी यह हादसा हो गया। मौके पर पहुचे ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सात महिलाओं को निकाला जिन्हें 108 की मदद से छतरपुर जिले के ईशानगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जिनमें 2 महिलाओं की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। ईशानगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती अन्य महिलाओं को भी 108 की मदद से जिला अस्पताल रिफर किया। लगभग 11 बजे की घटना मौके पर घटना के लगभग 03 घण्टे बाद पहुँची जेसीबी मशीन रेस्क्यू हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई भी छुई मिट्टी की खदान में नही पाया गया। और पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर, जांच की जा रही है।
Created On :   19 Feb 2020 6:30 PM IST