अवैध उत्खनन के दौरान दो श्रमिक पत्थरों में दबे, के्रशर संचालक फरार

Two workers buried in stones during illegal excavation, Krishar operator absconding
अवैध उत्खनन के दौरान दो श्रमिक पत्थरों में दबे, के्रशर संचालक फरार
अवैध उत्खनन के दौरान दो श्रमिक पत्थरों में दबे, के्रशर संचालक फरार


डिजिटल डेस्क सीधी। अवैध पत्थर का उत्खनन करने के दौरान 2 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए हैं, तो वही अवैध उत्खनन में उपयोग की जा रही जेसीबी भी पत्थरों में फंसी हुई है। घटना रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत अमिलई गांव की बताई जा रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद ही क्रेशर संचालक मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तकरीबन 7 बजे क्रेशर संचालक द्वारा अवैध रूप से पत्थर तोडऩे का काम श्रमिकों से कराया जा रहा था। पत्थर तोड़ाई में जेसीबी का उपयोग भी किया जा रहा था। बता दें कि खदान में विपिन बस पुत्र मोहनलाल बस निवासी बड़े सर काम कर रहा था। जिसमें अभी एक श्रमिक की पहचान नहीं हो पाई है। पत्थर तोड़ाई के दौरान ही खदान धसक गई जिसमें बिपिन वैश्य के घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पांडे, पिपरा चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किए जिसका नतीजा यह रहा कि जेसीबी समेत मलबे के नीचे दबे श्रमिकों का शव निकाल लिया गया है। इस संबंध में अशोक पांडे थाना प्रभारी ने बताया कि शव को निकाल लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   15 March 2020 5:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story