बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

uncontrolled truck crushed bike rider youths, one died on spot, 1 injured
बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल
बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

डिजिटल डेस्क छतरपुर। बछौनं क्षेत्र के पंचमपुर गांव में बारात लेकर जा रही एक बस के ड्राइवर ने लापरवाही से बस चलाते हुए  सामने से आ रही बाइक को रौंद डाला। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि मोटरसाइकिल बस के सामने वाले हिस्से के अंदर जाकर फंस  गई। जेसीबी द्वारा बस को उठाया गया तब जाकर फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाला जा सका  जिसमें एक व्यक्ति की म्रत्यु  हो चुकी थी और दूसरा घायल था। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस  द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला लाया गया ,दोनों युवकों में एक पंकज सोनी और दूसरा श्रीचंद्र सोनी थे। 

दोनों चंदला निवासी थे जिसमे श्रीचंद्र सोनी की सांसे चल रही थी जिसे  छतरपुर के लिए तुरंत रेफर कर दिया गया। मृतक पंकज सोनी को डॉ. द्वारा मृत घोषित कर दिया गया मगर परिजनों की जिद की वजह  से  परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।  बस और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर बछौन चौकी में रखवा दिया गया है ।मोटरसाइकिल बस के सामने वाले हिस्से के अंदर जाकर फंस  गई। जेसीबी द्वारा बस को उठाया गया। 

दीवार गिरने से मां बेटी घायल  
कालापानी निवासी मां बेटी के उपर भी तूफान कहर बनकर टूटा। बताया जा रहाहै, कि कालापानी निवासी सविता पति पप्पू साहू अपनी 3 वर्षीय बेटी राधिकासाहू के साथ जिस समय घर की छत पर सो रही थी। उसी समय तेज आंधी की वजह सेउनके घर के बाजू वाले घर के दीवार की ईंट भरभरा कर मां बेटी के उपर गिर गई। जिसके चलते दोना मां बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। गंभीर रुप से घायल हुईं मां बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भीर्ती कराया गया है। बीती रात आया आंधी तूफान ग्राम कालापानी में मां बेटी पर ऊपर  कहर बनकर टूटा।जिसमे मां बेटी दोनो घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Created On :   4 May 2018 5:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story