- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Uncontrolled vehicle fell down in deep ditch, 4 dead, 2 injured
दैनिक भास्कर हिंदी: रफ्तार ने 4 लोगों को सुला दिया मौत की नींद, देवरी के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, सागर। राष्ट्रीय राजमार्ग- 26 पर देवरी के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा शेष दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दूल्हा-दुल्हन के लिए सुसज्जित कार शादी के बाद युवक लेकर आ रहे थे। कार चालक समेत सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे।
देवरी से 2 किलोमीटर दूर पुराने बायपास रोड पर स्थित मीरा ढाबा के पास नेशनल हाईवे-26 को जोडऩे वाले मोड़ पर बुधवार की रात्रि में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसमें एक युवक को गंभीर हालत में सागर से भोपाल रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य घायल का इलाज सागर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
सागर से देवरी के फूटा मंदिर के पास दशरथ भदौरिया की पुत्री की शादी में शामिल होने ये युवक आए थे। रात्रि में बारात लगने के बाद दूल्हा-दुल्हन के लिए सुसज्जित कार में सवार छह युवक शराब के नशे में कार चलाते हुए नेशनल हाईवे-26 फोरलेन के पास जा रहे थे। तभी मीरा ढाबा के मोड़ पर तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 5403 खाई में जा गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 6 युवकों में से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सागर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया है।
दो की हालत गंभीर-
मृत युवकों में जगदीश पिता मन्नालाल जाटव देवरी हाल मुकाम भडऱाना, संजय पिता हीरालाल जाटव भड़राना, अजय पिता आनंदीलाल भडऱाना थाना बंडा के निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं गंभीर रूप से सागर इलाज के लिए ले जाते समय सुर्खी के पास अंकित जाटव 14 सदर मुहाल सागर की मौत हो गई। थाना प्रभारी आरएस ठाकुर ने बताया कि हादसे में कार चकनाचूर हो चुकी है तथा कार में सवार 6 युवकों में तीन युवकों की लाश कार के बाहर पड़ी थी और तीन युवक गंभीर रूप से घायल पड़े हुए थे।
तीनों को 108 एंबुलेंस से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर किया गया, जिसमें एक युवक की सुर्खी के पास मौत हो गई। इस तरह पूरे हादसे में चार युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मोबाइल वीडियो बनाने में मस्त थी जनता-
उन्होंने बताया कि रात्रि में हादसे के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई भी व्यक्ति पुलिस की मदद के लिए नहीं आ रहा था, जबकि लोग अपने मोबाइल से फोटो खींचकर चले जाते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों के दौरान लोगों को मानवता का परिचय देते हुए पुलिस की मदद करना चाहिए ताकि घायलों की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल आकाश पिता गोपाल जाटव को सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नीलेश जाटव 21 साल 14 सदर मुहाल सागर निवासी को सागर में इलाज के बाद गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
जानलेवा है मोड़-
मीरा ढाबा के पास नेशनल हाईवे -26 और पुराने बाईपास को जोड़ने वाला मोड़ जानलेवा है, इसके पहले भी दर्जनों लोगों की मौत इसी मोड़ पर हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण उक्त मोड़ के पास न तो कोई संकेतक लगाया गया है और न ही खाई से बचने के लिए रैलिंग लगाई गई है, जिससे रात्रि में चढ़ाव के दौरान सड़क के आगे वाला हिस्सा दिखाई नहीं देता है और तेज रफ्तार वाहन सीधे खाई में जा गिरते हैं। लोगों ने मांग की है कि जानलेवा बन गए इस मोड़ पर संकेतक लगाए जाएं और रेलिंग भी लगाई जाए ताकि ऐसी दुर्घटनाएं भविष्य में न हों।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में सड़क हादसे के दौरान दंपति सहित एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: तेज रफ्तार भागते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटे, तीन की दर्दनाक मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गाय को बचाने के प्रयास में फ्रांसीसी दंपत्ति दुर्घटनाग्रस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: यवतमाल के पास दुर्घटना में दुल्हन समेत 3 की मौत, कई घायल