हनुमान जयंती के महाप्रसाद वितरण के दौरान वानर सेना की अनूठी पंगत
डिजिटल डेस्क, महान. अकोला जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर हर जगह महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बार्शिटाकली तहसील के एक गांव में श्रध्दालुओं के साथ वानर सेना ने पंगत में बैठकर बेहद अनुशासित ढंग से महाप्रासद का ग्रहण किया। वनरों को स्टील की प्लेटस् में महाप्रसाद खिलाया गया, यह विशेष। इस अनूठी पंगत के फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बार्शिटाकली तहसील के महान स्थित काटेपूर्णा बांध के पीछले हिस्से में कोथली खुर्द यह गांव बसा है। इस गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर एक ऐसी अनूठी पंगत हुई, जिससे यह गांव अब पूरे महाराष्ट्र में पहचाना जाने लगा है। कोथली खुर्द गांव में मुंगसाजी महाराज संस्थान है। इस संस्थान की ओर से रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर श्रध्दालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण किया। जब श्रध्दालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे थे तब अचानक वानरों की टोली श्रध्दालुओं के बीच पहुंच गई। संस्थान के रामदास महाराज ने वानरों को देखकर बेहद खुशी जताई। उन्होंने तुरंत वानर सेना को महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की। कुछ ही पलों में श्रध्दालुओं की पंगत में ही वानरों के लिए स्टिल की प्लेटस् बिछाई गई। इस प्लेटस् में महाप्रसाद परोसा गया। एक एक करके वानर बड़ी शांति से और अनुशासित ढंग से इस अनूठी पंगत में बैठ गए और महाप्रसाद ग्रहण करने लगे। वानरों के साथ रामदास महाराज भी पंगत में महाप्रसाद लेने बैठ गए। उन्होंने वानरों को स्वयं परोसा भी। इस तरह हनुमान जयंती के महाप्रसाद वितरण के दौरान वानरों की इस अनूठी पंगत का पूरा दृश्य सोशल मीडिया के माध्यम से केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने में पहुंच गया है। इस अनूठी पंगत की सभी और चर्चा हो रही है।
Created On :   9 April 2023 3:10 PM IST