- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- University's newly constructed building may suffer damage due to Reliance blasting
दैनिक भास्कर हिंदी: रिलायंस की ब्लास्टिंग से यूनिवर्सिटी की नव निर्मित बिल्डिंग को पहुंच सकता है नुकसान

डिजिटल डेस्क शहडोल । पं. एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के नए भवन को रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग से नुकसान हो सकता है। विवि भवन से 25 मीटर की दूरी पर हैवी ब्लास्टिंग की तैयारी की जा रही है। विवि के कुलसचिव ने इस तरह की आशंका जताते हुए मंगलवार को कलेक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पत्र में पाइपलाइन डालने के लिए बिल्डिंग के ठीक सामने गड्ढा कर मार्ग अवरुद्ध किए जाने की ओर भी कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
यूनिवर्सिटी का जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर नवलपुर में बना नया भवन मंगलवार को विवि प्रबंधन को हस्तांतरित हो गया। परिसर के ठीक सामने ही पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढा कर मार्ग डायवर्ट कर दिया है। इस पर विवि प्रशासन ने गंभीर आपत्ति जताई है। इस संबंध में मंगलवार को ही कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि विवि भवन से 25 मीटर की दूरी पर रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्टर द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की तैयारी है। इससे नव निर्मित बिल्डिंग को नुकसान हो सकता है। कुलसचिव की ओर से कलेक्टर को लिखे गए पत्र में मौके का निरीक्षण करवाकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि विवि के नए परिसर में प्रशासनिक समेत पीजी या यूजी की एक फैकल्टी को शिफ्ट किया जाना है। विवि के अधिकारियों का कहना है कि नए परिसर में बेसिक जरूरतों का आंकलन किया जा रहा है, ताकि शिफ्टिंग के बाद किसी तरह की दिक्कत न हो। बताया जाता है कि रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट की ओर से पाइपलाइन बिछाने के लिए ब्लास्टिंग की जाती है।
सड़क का काम अटका
विवि के नए परिसर की एक बड़ी समस्या सड़क की है। वर्तमान में धुरवार गांव होते हुए विवि जाने का रास्ता है। यह काफी घूमकर जाता है। विवि के लिए आरटीओ के बगल से करीब तीन किलोमीटर की सीधी रोड है, जिसका निर्माण पिछले एक वर्ष से अटका हुआ है। अभी यह कच्ची सड़क है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। इस संबंध में विवि प्रबंधन ने प्रदेश की पिछली सरकार और मौजूदा प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज चुका है। काफी समय से अटका हुआ है।
44 करोड़ से बना भवन
विवि का नया भवन 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। करीब 38 एकड़ में नए परिसर का निर्माण हुआ है। इसमें प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, हॉस्टल, ऑडिटोरियम और वीसी के बंगले का निर्माण हुआ है। विवि भवन का निर्माण पहले ही पूरा हो गया था। मंगलवार को इसे औपचारिक रूप से विवि के कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी एवं पीआईयू के अधिकारियों की मौजूदगी में नया भवन विवि प्रबंधन के हैंडओवर किया गया।
इनका कहना है
विवि के नए भवन के सामने खोदे गए गड्ढे से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दूसरी ओर हाईवे से जोडऩे वाले 3 किमी सड़क के लिए शासन को दो बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
-प्रो. मुकेश तिवारी, कुलपति
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल यूनिवर्सिटी के अतिथि विद्वानों को हटाने पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: बरसात में बाढ़ के कहर से बच नहीं पाएगा शहडोल शहर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनियन बैंक ATM काटने का प्रयास, तीन गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: कचरे में लगी आग की चिंगारी पहुंची फर्नीचर गोदाम तक, लाखों का सामान जलकर खाक
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगायी फांसी, परिजनों ने शादी कराने से कर दिया था इंकार