- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- UP: Karamnasa Bridge linking Chandauli to Bihar out of use leading to heavy traffic snarl
दैनिक भास्कर हिंदी: UP: चंदौली के कर्मनाशा ब्रिज में पड़ी दरारें, सुरक्षा के लिए रोका गया यातयात

डिजिटल डेस्क, चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नेश्नल हाईवे 2 पर कर्मनाशा नदी पर बने एक पुल के एक खंबे में दरार आने के बाद मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है। चंदौली के नौबतपुर में साल 2009 में बना यह पुल उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ता है। स्थानीय निवासियों ने शनिवार को एक खंबे में दरार देखी और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद पुल पर तत्काल आवागमन रोक दिया गया।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर रहे हैं। बिहार जाने वाले सभी भारी वाहनों को सोनभद्र और भदोही जिलों से होते हुए दूसरे मार्गो से भेजा जा रहा है।
गोल्डन काड्रैंगल प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2009 में बने नदी पुल की लंबाई 180 मीटर है। जहां एक खंबा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, वहीं दो और खंबों में दरारें आ गई हैं। दो और खंबों में दरार आने के कारण एनएचएआई के इंजीनियर दरारों के कारणों का पता लगा रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागनदी के पुल पर युवक को दिनदहाड़े लूटा, बैंक से पीछा कर रहे थे आरोपी,
दैनिक भास्कर हिंदी: पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, युवक की मौत - रात में हुई घटना
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : शख्स ने मेट्रो पुल से कूदकर आत्महत्या की
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क दुर्घटना में 40 यात्री घायल, एसटी बस पुल की सुरक्षा दीवार से टकराई
दैनिक भास्कर हिंदी: पुल से नदी में गिरी महिला - मौत,- पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी