स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन 18 नवंबर से प्रारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन 18 नवंबर से प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, सीहोर। प्रथम वर्ष के प्रवेशित विद्यार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के सत्यापन एवं उन्हें महाविद्यालय में जमा करने हेतु 18 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक उपस्थित होवें, ताकि उनकी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें अपडेट किया जा सके। सभी विद्यार्थी अपने साथ ऑनलाईन आवेदन का फार्म, कला संकाय में विषय का विकल्प चयन प्रमाण-पत्र, प्रवेश रसीद दो प्रति, स्थानांतरण तथा चरित्र प्रमाण की मूल प्रति, 12वीं की अंकसूची, 10वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र, संबल कार्ड (लागू होने पर), कोई अधिभार लागू होने पर की छायाप्रति एवं आवेदन फार्म के ऊपर मुखपृष्ठ पर विद्यार्थी का मोबाईल नं., अभिभावक का मोबाईल नं., ई-मेल आईडी अंकित करना अनिवार्य है, सभी छायाप्रति स्वप्रमाणित होनी चाहिए। साथ ही उनके द्वारा पहले से जमा की गई फीस की दूसरी किश्त भी ऑनलाईन जमा करवानी होगी। इस हेतु कक्षावार एवं वर्णमाला क्रम के अनुसार विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा, कोविड-19 को देखते हुए बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हॉल में अल्फाबेट ए से एफ तक कुल 49, 18 नवंबर को, अल्फाबेट जी से एल तक कुल 34 , 19 नवंबर को, अल्फाबेट एम से पी तक कुल 45 दिनांक 20 नवंबर को, अल्फाबेट क्यू से आर तक कुल 30 दिनांक 21 नवंबर को, अल्फाबेट एस से टी तक कुल 40 दिनांक 23 नवंबर को एवं शेष विद्यार्थी 24 नवंबर 2020 को अपने समस्त दस्तावेज के सत्यापन के लिए उपस्थित होगें। बी.ए. प्रथम वर्ष में श्रीमती तुलसी रानी पटेल, डॉ. रमेश कोल एवं प्रो. संजीव शर्मा उनके दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। बी.एससी. प्रथम वर्ष बॉयो के विद्यार्थी कक्ष क्र. 13 में अल्फाबेट ए से के तक कुल 27 दिनांक 18 नवंबर को, एम से आर तक कुल 31 दिनांक 19 नवंबर को एवं एस से जेड तक कुल 31 विद्यार्थी दिनांक 20 नवंबर को सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे। जिनका सत्यापन डॉ. के.एल. प्रजापति एवं डॉ. अंगेश त्रिपाठी करेंगे। बी.एससी. प्रथम वर्ष गणित के विद्यार्थी कक्ष क्र. 14 में ए से पी तक कुल 17 विद्यार्थी दिनांक 18 नवंबर को एवं आर से जेड तक कुल 18 विद्यार्थी दिनांक 19 नवंबर को सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे, जिनका सत्यापन डॉ. देवेश कुमार अहिरवार एवं श्रीमती प्रियंका गुप्ता करेंगी। बी.कॉम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी कक्ष क्र. 09 में ए से डी तक कुल 30 विद्यार्थी दिनांक 18 नवंबर को, ई से पी तक कुल 25 विद्यार्थी दिनांक 19 नवंबर को एवं आर से जेड तक कुल 30 विद्यार्थी दिनांक 20 नवंबर को सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे, जिनका सत्यापन प्रो. ऋषिराज पुरवार एवं श्री भगवानदीन बैगा करेंगे। इसी प्रकार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भी एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी कक्ष क्र. 07 में ए से एल तक कुल 22 विद्यार्थी दिनांक 18 नवंबर को,एम से आर तक कुल 27 विद्यार्थी दिनांक 19 नवंबर को एस से जेड तक कुल 16 विद्यार्थी दिनांक 20 नवंबर को सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे, जिनका सत्यापन डॉ. अरविन्द शाह बरकड़े एवं श्री राजेन्द्र पटेल करेंगे एवं एम.ए. राजनीतिशास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी कक्ष क्र. 11 में ए से एल तक कुल 21 विद्यार्थी दिनांक 18 नवंबर को, एम से आर तक कुल 25 विद्यार्थी दिनांक 19 नवंबर को, एस से जेड तक कुल 19 विद्यार्थी दिनांक 20 नवंबर को सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे, जिनका सत्यापन डॉ. संध्या कुशवाहा एवं डॉ. विमला मरावी करेंगी।

Created On :   12 Nov 2020 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story