- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- प्रतियोगिता का उद्घाटन - वाशिम,...
प्रतियोगिता का उद्घाटन - वाशिम, अमरावती टीमों का रहा दबदबा

डिजिटल डेस्क, अकोला। केंद्र शासन अंतर्गत चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन फरवरी 2022 में हरियाणा राज्य में किया जाना है। इस प्रतियाेगिता में 21 खेलों का आयोजन किया जाना है। इनमें से खो खो व कबड्डी खेलों के लिए 18 आयु से कम की विभागीय क्रीड़ा स्पर्धा व चयन प्रक्रिया का आयोजन वसंत देसाई स्टेडियम पर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा उपसंचालक विजय संतान के हाथों किया गया। इस दौरान शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त तोताराम सोर, क्रीड़ा अधिकारी गणेश कुलकर्णी, सतिष डाफले, वासूदेव नेरकर, अरुण इंगले, दिनकर उजले, लक्ष्मीशंकर यादव, विजय खोकले आदि उपस्थित थे। उदघाटन समारोह के बाद प्रतियोगिता आरंभ की गई। विभागीय कबड्डी स्पर्धा के महिला वर्ग में वाशिम जिला टीम विजयी रही जबकि अकोला टीम को उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा। लड़कों का अंतिम मुकाबला अमरावती व वाशिम टीम के बीच खेला जाना था किन्तु अमरावती टीम की ओर से वाशिम के खिलाड़ियों पर उठाए गए आक्षेप के चलते मैच के परिणाम घोषित नहीं किए जा सके। खोखो स्पर्धा के महिला वर्ग में अमरावती टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि यवतमाल टीम द्वितीय स्थान पर रही। लड़कों में अमरावती टीम विजेता तथा यवतमाल टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में पंच की भूमिका अमोल चिलात्रे, विजय सोलकर, प्रा सुरेश लुंगे, शैलेष देशमुख, सैय्यद मसूद, विशाल कोथलकर, अहिर, सै राशीद, गजानन इंगले, शुभम मोटे, पवन देशमुख, राजू पिंपलकर, मंगलसिंह ठाकुर, खो खो में मुकुंद पैकट, विनोद कालबांडे, रवि रामटेके, अंकुश वानखडे, अमन बोरकर, आचल वासनिक, अंजली माने ने निभागई।
Created On :   29 Nov 2021 5:35 PM IST