पति ने फोन पर बात करने को मना किया तो पत्नी ने खाया जहर, मौत

Wife consume poison at home after the dispute with her husband
पति ने फोन पर बात करने को मना किया तो पत्नी ने खाया जहर, मौत
पति ने फोन पर बात करने को मना किया तो पत्नी ने खाया जहर, मौत

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/लवकुशनगर। पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जब वह छुट्टी मनाने अपने घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी और से घंटों तक बातें करती है। फिर क्या था उसने पत्नी काल रिकार्ड सेव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन दोनों में लड़ाई होने लगी। एक दिन पति ने पत्नी को फोन में बात करने से रोका, तो उसने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है।

यह है पूरा मामला
थाना जुझारनगर अंतर्गत ग्राम धवारी में पत्नी को अपने पति द्वारा उसे बात करने से मना किया जाना इतना नागवार गुजरा की उसने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। धवारी निवासी अवधेश पाल की शादी पूनम पाल निवासी मनवारा थाना गौरिहार की शादी करीब 6 माह पहले हुई थी। अवधेश पाल दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। कुछ दिनों पूर्व वह दिल्ली से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रही है। पति ने पत्नी के मोबाइल पर काल रिकार्ड सेव कर लिया और बाद में उसने यह बात पत्नी को सुनाई तो पति और पत्नी के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

मायके से लाया था घर
17 दिसंबर को अवधेश अपनी पत्नी को उसके मायके मनवारा ले गया। 22 दिसंबर को दोनों फिर घर आये और किसी बात को लेकर पूनम ने 24 दिसम्बर की रात को जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

दहेज प्रताड़ना का आरोप
मृतिका का पी एम कराकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों का कहना है दहेज की मांग के चलते पूनम को प्रताड़ित किया जाता था जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। वहीं लड़का पक्ष का कहना है कि उसे दहेज के मामले में पफंसाया जा रहा है। मृतिका किसी ओर से फोन में घंटों बात करती थी, मना किया, तो उसने आत्म हत्या कर ली।

 

Created On :   25 Dec 2018 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story