- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पुलिस ज्यादती के शिकार पत्रकार की...
पुलिस ज्यादती के शिकार पत्रकार की पत्नी ने पिया जहर, हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क छतरपुर। यहां पुलिस व्दारा एक पत्रकार एवं कांग्रेस नेता का ढ़ाबा नेस्तनाबूत कर दिए जाने तथा उन्हें फर्जी मामले में जेल में डाल दिए जाने से क्षुब्ध होकर पत्रकार की पत्नी ने जहर पी लिया जिससे उसे गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । बकस्वाहा में गत दिवस पुलिस ज्यादती के शिकार हुए अधिमान्य पत्रकार बलभद्र राय की पत्नी सुनीता 33वर्ष ने बुधवार की सुबह
जहर पी लिया। उसे बकस्वाहा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद कस्वे में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जारहा है।
क्या है मामला
गत 27 मार्च को बकस्वाहा पुलिस ने ग्रामीण अधिमान्य पत्रकार बलभद्र रॉय एवम कांग्रेस नेता राजेश तिवारी को इनके ढावा में दविश देकर शराब की फर्जी जब्ती दिखाई एवम पूरे शहर में आदतन अपराधी की तरह हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला। पुलिस ने बेरहमी से पीटा और फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया।
बलभद्र राय यहां के सीनियर ग्रामीण पत्रकार है जो अपनी लेखनी से लगतार सच लिखते रहे है। इसी से पुलिस खपा थी। बलभद्र एवम राजेश तिवारी कांग्रेस नेता अपना परिवार पालने कस्वे में ही ढावा चला रहे थे। यह ढावा जैन की निजी भूमि में बना था जिसे इन्होंने किराए से लिया था। पुलिस ने पूरी तानासाही के साथ जेसीबी लगाकर ढावा ढहा दिया एवम उसमे रखा लाखो का सामान नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद दोनों जेल में है तथा दोनो का परिवार भूखो मरने की कगार पर पहुँच गया है।
पत्रकारों ने सौपा था ज्ञापन
बकस्वाहा में हुई पुलिस ज्यादती के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ो पत्रकारों ने डीआईजी अनिल माहेश्वरी को ज्ञापन देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था एवम जांचकर कार्रवाई की मांग की थी जबकि घटना के दूसरे दिन भी बकस्वाहा के सैकड़ो लोगो ने भी इस घटना को लेकर कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा थाई। अभी तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नही की।
Created On :   4 April 2018 5:05 PM IST