सीडीएस रावत और हेलिकॉप्टर हादसे के अन्य शहीदों को दी गई सदन में श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सोमवार से शुरू हुए सत्र में सबसे पहले राष्ट्रीय गीत और फिर राज्य गीत गाया गया। इसके बाद सदन में हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 दूसरे सैन्यकर्मी शामिल थे।
एम भूपेश बघेल ने यहां देवव्रत सिंह से अपनी बात शुरू की और उसके बाद हेलिकॉप्टर हादसे का जिक्र किया। साथ ही दिवंगत नेताओं के साथ अपनी पुराने अनुभव और स्मृतियां साझा कीं। इस मौके पर जनरल रावत के निधन को उन्होंने पूरे देश के लिए बड़ी क्षति भी बताया। उनके बाद नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि। ये सिलसिला थमने के बाद सभी विधायकों ने दिवंगत नेता और शहीदों को शाब्दिक श्रद्धांजलि दी।
सदन से पहले बैठक
सदन में शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। समिति कक्ष में हुई बैठक में सीएम बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबेक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। रमन सिंह शामिल हुए। इसी बीच सीएम ने विधानसभा परिसर में बने नए कक्ष का लोकार्पण भी किया। ये कक्ष नेताप्रतिपक्ष के लिए बनाया गया है।
नहीं हुई प्रश्नकाल
पहले दिन सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की वजह से प्रश्नकाल नहीं हुआ। हालांकि लिखित जवाब जरूर सामने आ गए। सोमवार को यहां रायपुर शहर में प्रदूषण को लेकर सवाल होंगे। साथ ही गरियाबंद की मिनी राइस मिल और कृषि यंत्रों की खरीदी का मुद्दा भी उठ सकता है।
Created On :   13 Dec 2021 12:50 PM IST












