महिला विकास खण्ड समन्वयक रिश्वत लेते गिरफ्तार 

Women development block coordinator arrested taking bribe
 महिला विकास खण्ड समन्वयक रिश्वत लेते गिरफ्तार 
 महिला विकास खण्ड समन्वयक रिश्वत लेते गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क छतरपुर । लोकायुक्त की टीम ने आज यहां जनपद पंचायत छतरपुर में तहसील व जिला छतरपुर की विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को साढ़े पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है ।आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार  ग्राम सरानी,तह व जिला छतरपुर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है । इस कार्य के अनुमोदन के लिए यहां का रोजगार सहायक कार्यालय के कई चक्कर लगा चुका था किेंतु जिम्मेदार अधिकारी विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी उससे रूपयों की मांग करती रहीं । हारकर उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर से की । सागर लोकायुक्त की टीम ने योजना तैयार कर आज आरोपी को रंगे हांथ दबोच लिया । शिकायत कत्र्ता का जितेंद्र सिंह पिता  श्री कृष्ण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सरानी,तह व जिला छतरपुर  आरोप है कि उसकी  ग्राम पंचायत में बन रहे 13 शौचालयो के फोटो सत्यापित कर हितग्राही के खाते में रुपए डालने के एवज में प्रति शौचालय 500 रू के हिसाब से 65,00/- रु0 की मांग की थी। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार खेड़े विपुस्था द्वारा की गई । 
 

Created On :   18 Feb 2020 8:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story