महिलाएं बेच रहीं अवैध शराब -आधा दर्जन गिरफ्तार

Women sell illegal alcohol-half dozen peoples arrests
महिलाएं बेच रहीं अवैध शराब -आधा दर्जन गिरफ्तार
महिलाएं बेच रहीं अवैध शराब -आधा दर्जन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के चुरहट थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर आधा दर्जन महिलाओं को शराब सहित  गिरफ्तार किया गया है जिन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। चुरहट थाना प्रभारी एसपी बिसेन  से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे मादक पदार्थों के धरपकड़ अभियान के तहत आज बुधवार को ग्राम पोंड़ी निवासी चैती जायसवाल पति शोभनाथ जायसवाल के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया है। शराब की कीमत 850 रूपये बताई गई है।
कई गांवों में फैला है जाल
 ग्राम बोकरो निवासी रानी यादव पति रामावतार यादव के कब्जे से 23 पाव देशी मदिरा जप्त किया गया जिसकी कीमत 1150 रूपये है। इसी तरह उर्मिला गुप्ता पति लल्लू उर्फ द्वारिका गुप्ता निवासी हनुमानगढ़ के कब्जे से 28 पाव देशी मदिरा कीमत 1400 रूपये, सरोज जायसवाल पति छोटेलाल जायसवाल निवासी पोंड़ी के पास से 18 पाव देशी मदिरा कीमत 900 रूपये एवं अनीता केवट पति बाल्मीक केवट निवासी झोखरवार के कब्जे से 18 पाव जिसकी कीमत 700 रूपये है। ग्राम कुबरी निवासी राजू साकेत पिता रामलखन साकेत उम्र 32 वर्ष के पास से 24 पाव मदिरा पकड़ी गई है। शराब की कीमत 1200 रूपये है। अनीता केवट पति बाल्मीक केवट निवासी झोखरवार के पास से 27 पाव कीमत 1350 रूपये है। सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी रामजी तिवारी पिता प्रेमलाल तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी चुरहट के विरूद्ध धारा 151, 107, 116 (3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इसी तरह जवाहरलाल सोंधिया पिता बलबीर सोंधिया उम्र 34 वर्ष निवासी ओबरहा के विरूद्ध धारा 151, 107, 116 (3) के तहत मामला दर्ज कर  इसे भी न्यायालय में पेश किया गया है। झगरहा निवासी बीरभान केवट पिता कन्हैया केवट के विरूद्ध भी 151, 107, 116 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दस बदमाशों के विरूद्ध 110 का मामला दर्ज
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दूसरे दिन भी 10 लोगों के विरूद्ध धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें गोपाल सिंह पिता विजय सिंह निवासी बड़ा टीकट, हीरामणि बहेलिया पिता हरीदीन बहेलिया उम्र 45 वर्ष निवासी रामगढ़, हेमराज विश्वकर्मा पिता कौशल विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी चूल्ही, जब्बर पटेल पिता मकसूदन पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी रामनगर, जयप्रकाश दुबे पिता सरस्वती दुबे निवासी हनुमानगढ़, जगदीश प्रसाद पिता रामसुमिरन पटेल निवासी रामनगर के अलावा जगत बहादुर पटेल पिता रामसुमिरन पटेल निवासी रामनगर, कौशल गुप्ता पिता रंगदेव गुप्ता निवासी चुरहट एवं ललुआ उर्फ लल्लू बसोर पिता अगनू बसोर उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ोखर तथा नागेन्द्र उर्फ मुन्नीलाल पाण्डेय  पिता रामशिरोमणि पाण्डेय निवासी चुरहट शामिल हैं।
बहरी पुलिस ने भी की कार्रवाई
बहरी पुलिस द्वारा भी आरोपियों की धरपकड़ करते हुये उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी विशाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक व अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआं खेलते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अशोक कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता दोनों पिता पुत्र हैं। इसी तरह नशेडिय़ों के अड्डों पर दबिश दी गई जहां दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। 55 पाव अवैध शराब जप्त करते हुये आरोपी हरीलाल सिंह एवं सजन सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। शांति भंग करने के आरेाप में कृष्णा साकेत एवं हरीलाल के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसी तरह वारंटी भरतलाल साहू विश्वनाथ कोल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान 9 बदमाशों के विरूद्ध 110 के तहत भी कार्रवाई की गई है जिसमें भैयालाल कुशवाहा, रमाशंकर दीक्षित, छोटे भुजवा, राहुल सिंह, भांजा उर्फ छंगा द्विवेदी, अशोक गुप्ता, कौशल रजक, मनफेर साकेत शामिल हैं।  पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों में 7 नशेडिय़ों केा भी गिरफ्तार कर उनसे पूछतांछ करते हुये मामला दर्ज  किया है।

 

Created On :   22 March 2018 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story