- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - सीधी
 - /
 - ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत,...
 
ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, चालक फरार

By - Bhaskar Hindi |9 Oct 2020 12:44 PM IST
ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, चालक फरार 
 डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रूंदा के भदौरा गांव में एक ट्रैक्टर जो बिना नंबर का था उसका रंग लाल बताया जा रहा है। टै्रक्टर ने  युवक गयाराम सिंह बालेंद्र पिता तेजराम सिंह उम्र 48 वर्ष को ठोकर मार दी जहां युवक की स्थल पर ही मौत हो गई है और चालक वहां से फरार हो गया है। मामले को लेकर कुसमी थाने मे परिजनो ने रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिस पर थाना प्रभारी अजय सिंह के निर्देश पर स्थल पर कुसमी पुलिस पहुंचकर विवेचना में जुट गई है। लाश का पीएम कुसमी लाकर कराया गया एवं पुलिस ने परिजनो को लाश सौप दिया है। मामले मे मर्ग कायम करते हुये फरार व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्र. 163 धारा 279, 337, 304 क कायम कर फरार व्यक्ति अनीश साकेत निवासी भदौरा को ढंूढऩे पर जुटी गई है।
  
Created On :   9 Oct 2020 6:13 PM IST
Tags
Next Story












