- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में युवक की...
ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, मां-बेटी घायल

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना अंतर्गत किचवरिया मोड़ पर ट्रैक्टर और बाइक की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, वहीं मां-बेटी घायल हो गईं। जिनको उपचार के लिए बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किचवरिया निवासी सर्वेश केवट पुत्र रामदीन 18 वर्ष सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपनी मां बूटा केवट 50 वर्ष और बहन संगीता 20 वर्ष को बाइक पर बैठाकर सतना आ रहा था।
काफी तेज गति पर था ट्रेक्टर
इस दौरान जैसे ही बाइक किचवरिया मोड़ पर पहुंची तभी सामने से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी-19एबी-8785 से जोरदा टक्कर हो गई, जिससे बाइक उछल कर खाईं में जा गिरी तो ट्रैक्टर-ट्राली भी पलट गयी। इस हादसे में बाइक चालक सर्वेश की मौके पर पर ही मौत हो गयी, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। भीषण दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटना से भाग निकला जबकि स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर खबर देकर घायलों को खाईं से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सतना रवाना कर दिया। मां-बेटी को परिजन ने बिरला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक के खिलाफ आईपीसीसी की धारा 304ए, 337,279 के तहत कायमी कर ली है।
ट्रैक्टर-टैंकर के नीचे आए मजदूर की सांसे थमी-रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत गौरैया रोड पर ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आने से घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर से गौरैया के बीच सडक़ निर्माण का काम चल रहा है, जिसमें अन्य मजदूरों के साथ सनी कोल पुत्र चुन्टीलाल 20 वर्ष निवासी किरहाई थाना अमरपाटन भी काम कर रहा था जहां शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ मजदूरों के साथ ट्रैक्टर टंैकर के बीच में बैठकर निर्माण स्थल की तरफ जा रहा था, तभी घटबेलवा के पास ज्वाइंट टूट गया जिससे वह सडक़ पर गिरकर ट्रॉली के पहिये के नीचे आ गया। दुर्घटना में युवक का पैर बुरी तरह कुचल गया था। तब ठेकेदार धर्मेन्द्र सिंह की कम्पनी के सुपरवाइजर मोहन सिंह निजी वाहन से आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए पर हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही शनिवार सुबह लगभग 5 बजे उसकी सांसें थम गईं, जिस पर शव लेकर परिजन वापस आ गए और अस्पताल चौकी में पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया।
Created On :   26 March 2018 2:06 PM IST