- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर...
पन्ना: बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के संबंध में एडवायजरी
- राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय द्वारा दूर शहर में पढाई कर रहे
- बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के संबंध में एडवायजरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय द्वारा दूर शहर में पढाई कर रहे बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगों द्वारा किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कहकर पैसों की ठगी करने के संबंध में एडवायजरी जारी की गई है। इस संबंध में बताया गया है कि अनजान व्यक्तियों पर सामान्य तौर पर विश्वास न करें एवं अपने परिवार व बच्चों संबंधी जानकारी भी न दें। अन्यथा संभव है कि ठग द्वारा परिवार की जानकारी प्राप्त कर परेशान किया जाए। परिवार का कोई व्यक्ति या बच्चा पढाई अथवा नौकरी के लिए अन्य शहर में जाने पर संबंधित शैक्षणिक संस्था, कोचिंग, कार्यस्थल व संबंधित क्षेत्र के थाने का नंबर रखने की सलाह भी दी गई है जिससे किसी घटना के होने पर उनसे संपर्क या वेरिफाई किया जा सके। इसके अलावा सूचित किया गया है कि किसी व्यक्ति द्वारा कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी या वकील बताने पर एक दम उसकी बात का विश्वास न करें। किसी सायबर अपराध के घटित होने पर नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत के साथ टोल फ्री नंबर 1930 पर भी कॉल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े -सागर संभाग में जिले से टीम भेजे जाने हेतु होगा ट्रायल मैच
Created On :   9 May 2024 1:15 PM IST