- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार चालक ने ऑटो को पीछे से मारी...
पन्ना: कार चालक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, चाचा-भतीजा घायल
- जिले के पवई-कटनी रोड में ऑटो में अनाज लेकर कटनी की ओर जा रहे
- कार चालक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पवई-कटनी रोड में ऑटो में अनाज लेकर कटनी की ओर जा रहे चाचा-भतीजे को शराब के नशे में धुत्त एक कार चालक के द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई जिससे ऑटो सडक किनारे खाई में पलट गया और दोनों चाचा-भतीजे घायल होकर बेहोश हो गए। घायलों को तडपता हुआ छोडकर कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों के द्वारा किसी तरह दोनों घायलों को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया और घायलों के मोबाइलों से प्राप्त नंबरों पर फोन करके परिवार के सदस्यों को सूचना दी। जिस पर परिवार के सदस्य अमानगंज अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़े -अब 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी, जिले के 53 केन्द्रों पर उपार्जन कार्य सतत जारी
डॉक्टर ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना में घायल रामजी अरजरिया और उनका भतीजा अजय अरजरिया दोनों निवासी अमानगंज के सिर कमर पैर एवं पीठ में चोटें आई हैं। चाचा का सिर फट गया है एवं भतीजे का कान कट गया है।
यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण किए जाने का मामला दर्ज
Created On :   2 May 2024 3:38 PM IST