पन्ना: शराब के लिए रूपए नही देने पर चाट विक्रेता के साथ मारपीट

शराब के लिए रूपए नही देने पर चाट विक्रेता के साथ मारपीट
  • अमानगंज कस्बा स्थित वेयरहाउस के पास
  • शराब के लिए रूपए नही देने पर चाट विक्रेता के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज कस्बा स्थित वेयरहाउस के पास चाट की ठिलिया लगाकर चाट विक्रेता के साथ तीन आरोपियों द्वारा शराब के लिए रूपए मांगने पर नही देने के चलते मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी चाट विक्रेता वरूण सिंह पिता कमलेश सिंह भदोरिया उम्र ३० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १३ राघव मोहल्ला अमानगंज ने बताया कि दिनांक १४ अप्रैल २०२४ को शाम को ७:३० बजे वह वेयरहाउस के समीप अपनी ठिलिया से चाट तैयार कर बेच रहा था उसी समय आसमानी मोहल्ले के अर्जुन चौधरी,देवेन्द्र चौधरी,शिब्बू चौधरी आए और चाट फुल्की खाई मैने रूपए मांगा तो नही दिए फिर बोले कि हमे शराब पीने के लिए पांच सौ रूपए दो तो मेने कहा कि गरीब आदमी हूं मेरे पास रूपए देने के लिए नही है तो तीनो लोगो द्वारा गालियां देते हुए मारपीट की गई तथा गालियां देते हुए बोले कि अगर ठिलिया लगाना है तो फ्री में चाट खिलाना होगा और शराब के लिए रूपए देने होगे। वहां पर मौजूद लोगो ने आकर बचाया। तब तीनो जाते वक्त ठिलिया लगाने पर जान से खत्म कर देने की धमकी दे रहे थे पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगणो अर्जुन चौधरी,देवेन्द्र चौधरी शिब्बू चौधरी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294,353,332,186,506,427,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -भैंसो को ठोकर मारने के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी, दुर्घटना में एक भैंस-एक पडिए की मौत, एक भैंस गायब

Created On :   16 April 2024 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story