- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हायर सेकेंडरी हाई स्कूल परीक्षा में...
पन्ना: हायर सेकेंडरी हाई स्कूल परीक्षा में विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त
- हेमलता विजय चंसोरिया शिक्षा समिति रक्सेहा ने
- हायर सेकेंडरी हाई स्कूल परीक्षा में विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हेमलता विजय चंसोरिया शिक्षा समिति रक्सेहा ने अभी हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं व हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं उसमें जिले के छात्र-छात्राएं जो प्रदेश की प्रावीण्य सूची व जिला स्तर पर स्थान पाने में सफल हुए हैं उन सभी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड शिक्षक विजय चांसोरिया जिन्होंने अपनी शासकीय सेवा के उपरांत मिलने वाली संपूर्ण राशि को स्वयं ना लेकर उसको ट्रस्ट बनाकर उन सभी गरीब छात्र- छात्राओं को मदद करने का काम कर रहे हैं जो आर्थिक अभाव के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते थे। छात्र-छात्राओं की मदद के अलावा वह गरीबों को ठंड से बचत के लिए रजाई व कंबल भी बांटते हैं साथ जैसे ही जिले के अंदर कोई गरीब,असहाय है की जानकारी मिलती है वह सीधे मदद के लिए पहुंच जाते हैं। श्री चंसोरिया ने कहा कि हायर सेकंडरी व हाई स्कूल की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने जो टॉप करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है।वह जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़े -सिमरिया पुलिस ने जप्त की ३५० क्वार्टर अंग्रेजी शराब, दो आरोपियों में से एक गिरफ्तार एक मौके से हुआ फरार
Created On :   30 April 2024 10:54 AM IST