- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चार माह व्यतीत होने के बाद भी नहीं...
पन्ना: चार माह व्यतीत होने के बाद भी नहीं मिला किसानों को धान का भुगतान
- किसानों द्वारा अपने खेतों उपज की गई धान को खरीदी केन्द्रों में जमा
- चार माह व्यतीत होने के बाद भी नहीं मिला किसानों को धान का भुगतान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। किसानों द्वारा अपने खेतों उपज की गई धान को खरीदी केन्द्रों में जमा तो कर दिया लेकिन ऐसे दर्जनों किसान जिनका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और भुगतान पाने के लिए वह चक्कर काट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र असाटी तनय मुन्नालाल असाटी निवासी अमानगंज के द्वारा १९ जनवरी २०२४ को कमताना सोसायटी महालक्ष्मी वेयर हाउस में ९० क्ंिवटल धान खरीदी केन्द्र में जमा की थी।
यह भी पढ़े -कायस्थ समाज परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का करेगा सम्मान
वहीं जगतनारायण द्विवेदी द्वारा १२४ क्ंिवटल लागत लगभग २ लाख ७० हजार की धान खरीदी केन्द्र में जमा की गई थी जिसका अभी तक भुगतान उनके खाते में नहीं आया है। ऐसे दर्जनों किसान हैं जिनका धान उपार्जन का भुगतान अभी आना शेष है। जिला प्रशासन से किसानों के धान विक्रय का भुगतान कराये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े -छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया की जानकारी
Created On :   1 May 2024 10:15 AM IST