पन्ना: कायस्थ समाज परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का करेगा सम्मान

कायस्थ समाज परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का करेगा सम्मान
  • कायस्थ समाज परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का करेगा सम्मान
  • सचिव राजीव खरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कायस्थ समाज पन्ना के सचिव राजीव खरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक १४ मई दिन मंगलवार को भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में पन्ना जिला कायस्थ समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उत्साहवद्र्धन हेतु कक्षा नर्सरी से कक्षा १२वीं तक छात्र-छात्राओं को उनकी पात्रता अनुसार सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़े -छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया की जानकारी

श्री खरे ने बताया कि कक्षा नर्सरी से आठवीं तक ९० प्रतिशत या अधिक, कक्षा ९वीं एवं ११वीं में ८५ प्रतिशत या उससे अधिक, कक्षा १०वीं एवं कक्षा १२वीं में ८० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रायें अपनी अंकसूची की छायाप्रति दिनांक १ मई से ८ मई २०२४ तक रात्रि ९:३० बजे तक मंदिर कार्यालय में शिक्षा समिति के पास जमा कर सकते हैं। कायस्थ समाज के अध्यक्ष अशोक सक्सेना एवं संरक्षक गंगा प्रसाद खरे ने कायस्थ समाज के पात्रताधारी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह अपनी अंक सूची मंदिर कार्यालय में जमा कर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने मॉकड्रिल के क्रियान्वयन के संबंध में सौंपा दायित्व

Created On :   1 May 2024 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story