Panna News: संकट प्रबंधन समिति की सरपंच ने ली बैठक, तेंदूघाट परियोजना से जलापूर्ति पंद्रह दिनों से ठप्प

संकट प्रबंधन समिति की सरपंच ने ली बैठक, तेंदूघाट परियोजना से जलापूर्ति पंद्रह दिनों से ठप्प

Panna News: पिछले 15दिनों से पवई तेन्दूघाट परियोजना जल आपूर्ति पूरी तरह से बंद होने से शाहनगर मुख्यालय सहित मजरा टोला शिवनगर एवं ममतानगर में जल संकट छाया हुआ है। वर्तमान में नवरात्रि के चलते भी नगर में जलसंकट बरकरार है जिससे लोग खासे परेशान हैं। हालाकि कस्बे में पंचायत द्वारा नदीं व बोरवले से जल आपूर्ति कराई जा रही है। जिसको लेकर सरपंच शाहनगर द्वारा मनोज जैन द्वारा संकट प्रबंधन समिति की बैठक ली गई। बैठक में प्रमुख रूप से निर्णय लिया गया की कस्बे में जल आपूर्ति की सप्लाई है उसे दुरूस्त कराया जाये। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया, जल निगम सहायक महाप्रबंधक पंकज कुशवाहा, आशुतोष दुबे सहित कस्बे के प्रत्येक वार्ड से पचों सहित जनप्रतिनिधिगणों में धनीराम तिवारी, बीरेन्द्र चौहान, शंकर शर्मा, कमलेश दुबे, काशीराम शर्मा, भूरे जैन, अजाद शहीद खान, मलखॉन सिंह यादव पत्रकार जितेन्द्र दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Created On :   28 Sept 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story