- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई में दिनदहाडे हुई चोरी,...
Panna News: पवई में दिनदहाडे हुई चोरी, सोने-चांदी के जेवर सहित एक लाख नगदी पार, मेन गेट में सीसीटीव्ही कैमरा तोडा साथ ताला तोडकर वारदात को दिया अंजाम

Panna News: पन्ना जिले में चोरियो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है लगातार सामने आ रही चोरी की वारदातों से आमजन अब अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर चितिंत है। पवई थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १ बीएसएनएल टावर के पीछे गत दिवस शुक्रवार को दिनदहाडे अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवर के साथ ०१ लाख रूपए नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की रिपोर्ट फरियादी दशरथ प्रसाद पिता स्वर्गीय रामदास दहायत उम्र ५२ वर्ष ने पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वह पवई न्यायालय में प्राइवेट सेवा प्रदाता के रूप में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी द्रोपदी दहायत कृष्णगढ स्कूल में शिक्षिका हैं। शुक्रवार सुबह पत्नी व बच्चे स्कूल चले गए थे और दोपहर 12 बजे के लगभग वे स्वयं भी न्यायालय चले गए।
दोपहर करीब 2 बजे पडोसी विक्रांत सिंह सेंगर ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है और मेन गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोडा गया है। सूचना मिलने पर जब वे घर पहुंचे तो मेन गेट सहित तीन कमरों व किचन के ताले टूटे मिले। अंदर रखी अलमारी से कपडे बिखरे मिले तथा उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण चांदी के सिक्के, एटीएम कार्ड, नगद 1 लाख रुपये की चोरी हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   28 Sept 2025 5:30 PM IST