Panna News: सेवा पखवाडा अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण

सेवा पखवाडा अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण

Panna News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाडा के रूप में मनाते हुए दिनांक १७ सितम्बर से ०२ अक्टूबर २०२५ तक स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान में स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा निरंतर सेवाए प्रदान की जा रही है। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं में उक्त अभियान की सघन निगरानी हेतु जिला स्तरीय टीमों एवं ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन किया गया साथ ही सीएमएचओ द्वारा स्वंय भी देवेन्द्रनगर एवं अजयगढ विकासखंड अंतर्गत दहलान चौकी, शानगुरैया, बीरा, आरामगंज स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय टीम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण द्विवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली, एपीएम डॉ. संजय कुमार द्वारा आवंटित विकासखण्डों अंतर्गत निरीक्षण किया गया साथ की समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं ब्लाक स्तरीय टीमों द्वारा भी प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण किया गया।

Created On :   28 Sept 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story