- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खरीदी में मात्र पंद्रह दिन बचे...
Panna News: खरीदी में मात्र पंद्रह दिन बचे परंतु रैपुरा में नहीं हो रहे पंजीयन, किसान परेशान

Panna News: किसानों की खरीदी के पंजीयन शुरू हुए पंद्रह दिन बीत गए परंतु रैपुरा क्षेत्र के किसान अपना पंजीयन नहीं करा पा रहे। वह इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हैं। किसानों में आक्रोश एवं चिंता का माहौल है। किसानों ने कहा कि हर बार पंजीयन रैपुरा कस्बे में हो जाता था परंतु पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी इस बार पंजीयन कराने के लिए किसान परेशान हैं। दरअसल इस बार रैपुरा क्षेत्र में मात्र एक प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बगऱौड़ को पंजीयन केंद्र बनाया गया है जिसका स्थान कृषि मंडी रैपुरा रखा गया है परंतु किसानों के अनुसार इस समिति का पंजीयनकर्ता ऑपरेटर यहां न बैठकर रैपुरा से दस किलोमीटर दूर मनकौरा में बैठ रहा है किसानों ने कहा कि एक पंजीयन केंद्र होने और पंजीयन के लिए बचे मात्र पंद्रह दिनों में पूरे क्षेत्र के किसानों का पंजीयन होना भी मुश्किल लग रहा है। हमने इस संबंध में रैपुरा सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा कि रैपुरा में मंडी में कुछ बिजली संबंधी समस्या आ रही थी जिसके बाद ऑपरेटर मनकौरा में बैठ रहा था उन्होंने कहा कि आज शाम से ही वह रैपुरा मंडी प्रांगण में पंजीयनकर्ता ऑपरेटर के बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
हम पंद्रह दिनों से भटक रहे हैं परंतु कोई सुनने वाला नहीं हैं। ऐसे में बचे मात्र १५ दिनों में पूरे क्षेत्र के किसानों के पंजीयन कैसे होंगे।
गौरीशंकर लोधी, किसान रैपुरा
इतने बडे क्षेत्र में जहां तीन-तीन केन्द्र हुआ करते थे वहां इस वर्ष मात्र एक पंजीयन केन्द्र होना और १५ दिनों से सुनिश्चित जगह पर न बैठना आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
जहान सिंह लोधी, ग्राम अधराड
मैं बात करके व्यवस्था सुनिश्चित कराने का प्रयास करता हूं।
रामनिवास चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी शाहनगर
मंडी में विद्युत व्यवस्था में समस्या हो रही थी जिस वजह से ऑपरेटर यहां नहीं बैठ पा रहा था। मैंने रैपुरा मंडी में बैठने के लिए बोला है।
पूरन कचेर, शाखा प्रबंधक सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक रैपुरा
Created On :   27 Sept 2025 2:45 PM IST