Panna News: पन्ना कोतवाली पुलिस ने सुलझाया सनसनीखेज हत्याकांड, पिता का कातिल निकला अपना ही बेटा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

पन्ना कोतवाली पुलिस ने सुलझाया सनसनीखेज हत्याकांड, पिता का कातिल निकला अपना ही बेटा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Panna News: पिता की जिद और जमीन विवाद से आहत पुत्र ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी ही कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने माँ समेत परिवार को गुमराह किया और अन्य व्यक्ति पर झूठा आरोप लगाकर खुद पश्चिम बंगाल जाकर छिप गया था लेकिन पन्ना पुलिस ने महज चालीस दिन में मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। घटना 17 अगस्त 2025 की है। फरियादिया विद्या पटेल निवासी ग्राम लडहा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पति जगदीश पटेल 55 वर्ष घर के आँगन में सो रहे थे तभी अज्ञात हमलावर ने तेज धारदार हथियार से गले पर हमला कर दिया और भाग निकला। गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल से रेफर किया गया नागपुर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामला प्रारंभ में धारा 109(१) बीएनएस में दर्ज किया गया जिसे बाद में धारा 103(१) बीएनएस में परिवर्तित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान और एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कराई। ग्रामीणों से पूछताछ और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से स्पष्ट हुआ कि मृतक का बेटा ब्रजेन्द्र पटेल ही आरोपी है। पुलिस ने सुराग लगाकर उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि मृतक के दूसरे पुत्र की वर्ष 2021 में करंट लगने से मौत हो चुकी थी। मृतक ने उसकी विधवा पत्नि लक्ष्मी का विवाह जबरन पुत्र ब्रजेन्द्र से करा दिया था जबकि ब्रजेन्द्र इसके खिलाफ था। इसके बाद जमीन बंटवारे और ससुराल विवाद को लेकर परिवारिक कलह चलता रहा। पंचायत ने लक्ष्मी के हिस्से तीन एकड़ जमीन देने का तथा तलाक कराने का निर्णय लिया मृतक ने जमीन देने से इंकार कर दिया। इसी रंजिश में ब्रजेन्द्र ने पिता की हत्या की योजना बनाई।

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि घटना की रात उसने पिता के सो जाने के बाद कुल्हाड़ी से गले पर वार किया और माँ को गुमराह करने के लिए अजनबी व्यक्ति पर शक जताया। बाद में तेरहवीं से पहले ही दुर्गापुर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा घटना समय पहने गए कपड़े जप्त कर लिए हैं। पूरे प्रकरण की अनुसंधान और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, उपनिरीक्षक सरोज गहलोत सूबेदार अशोक गौतम, प्रधान आरक्षक शिवस्वरूप तिवारी, आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल एवं साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   27 Sept 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story