- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विभाग की...
Panna News: मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विभाग की कार्रवाई दवाओं के नमूने जांच हेतु भेजे

Panna News: कलेक्टर के आदेश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में पन्ना जिले में औषधि विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर्स की औचक जांच की गई। औषधि निरीक्षक मुख्यालय दमोह ने शुक्रवार को रैपुरा कस्बे में संचालित प्रिंस मेडिकोज एसएस मेडिकोज, श्याम मेडिकल स्टोर्स, राहुल मेडिकल, अवंतिका मेडिकल एवं जनता मेडिकल का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने विभिन्न दवाओं के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे। जांच दल ने मेडिकल स्टोर्स पर लाइसेंस की वैधता पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति शेड्यूल-एच1 और एनआर एक्स दवाओं का क्रय-विक्रय रजिस्टर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं के रिकॉर्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में विभाग ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार दोषियों पर कठोर प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Created On :   27 Sept 2025 2:42 PM IST