- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसडीएम शाहनगर ने रैपुरा पहुंचकर धान...
Panna News: एसडीएम शाहनगर ने रैपुरा पहुंचकर धान के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए तय किया स्थान

Panna News: शुक्रवार को दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार किसानों के फसल के रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्या पर शाहनगर एसडीएम ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शनिवार को रैपुरा पहुंचे एवं फसल के रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी ली एवं पाया कि रैपुरा की जगह कहीं और ऑपरेटर बैठकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इसके बाद एसडीएम रामनिवास चौधरी ने खाद्य विभाग से बात कर रैपुरा के बस स्टैंड स्थित सहकारी समिति रैपुरा के प्रांगण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके बाद वहां मौजूद किसानों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सीनियर बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
नवागत एसडीएम रामनिवास चौधरी ने शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कमियों एवं सुधारों के लिखित प्रतिवेदन के लिए पंचनामा भी बनाया। एसडीएम ने पाया कि सन 2000 में बने छात्रावास में आज तक नल कनेक्शन नहीं है जहां बच्चे स्वयं से ही पानी भर कर दैनिक जीवन के लिए उपयोग करते हैं। पानी के लिए मात्र एक हैंडपंप एवं एक कुआं है कुआं पूरी तरह खुला हुआ है। एसडीएम ने छात्रावास प्रभारी को तीन दिवस के अंदर कुएं में तीन फीट की बाउंड्री बनाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम रामनिवास चौधरी ने बच्चों के लिए भोजन में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की तो पता चला कि खाना बनाने के लिए रखी प्याज उग आई है उन्होंने छात्रावास प्रभारी एवं रसोइए को तलब करते हुए भोजन व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ -सफाई एवं मरीजों के बेड एवं दवाइयों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर रैपुरा तहसीलदार प्रमोद कुमार पुष्प, नयन तहसीलदार संतोष अरिहा, आरआई राम कैलाश कोल, महाराज सिंह, पटवारी सदर विनय गौतम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Created On :   28 Sept 2025 12:54 PM IST